Homeछत्तीसगढ़राजनीति

ईडी की जांच के बीच अमित शाह और भूपेश बघेल की मुलाकात, कई मायनों में अहम


छत्तीसगढ़ में इन दिनों  ईडी की जांच लगातार जारी है। मामले में कई प्रशासनिक अधिकारियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। कुछ कारोबारी भी गिरफ्तार किए गए हैं। इन सबके बीच नेताओं के खिलाफ भी ईडी की जांच आगे बढ़ रही है। ईडी के अधिकारियों के मुताबिक आगामी दिनों में और भी बड़े खुलासे होने हैं। इस बीच केंद्र में गृह मंत्री अमित शाह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की रायपुर एयरपोर्ट में मुलाकात हुई। अमित शाह कोरबा में आयोजित भाजपा के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हुए थे। लौटते समय उन्होंने एयरपोर्ट में भूपेश बघेल से मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर खासी चर्चा है। इसे लेकर कई मायने निकाले जा रहे हैं। पिछले दिनों भूपेश बघेल दिल्ली में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिले थे। बहरहाल इन दोनों मुलाकातों के कारणों को तलाशने का प्रयास किया जा रहा है।

अमित शाह ने राज्य की सरकार पर डीएमएफ में 9 हजार करोड़ से ज्यादा के घोटाले का आरोप लगाया

छत्तीसगढ़ की राजनीति में गजब का शिष्टाचार है। दो घंटे पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर लूट खसोट का आरोप लगा रहे थे। उन्होंने केंद्र द्वारा जारी चावल का बंदरबाट करने और डीएमएफ में 9 हजार करोड़ से ज्यादा का घोटाला किए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा जनता के हित के लिए गठित इस फंड का उपयोग भ्रष्टाचार के लिए किया जा रहा है।  कोरबा से रायपुर लौटने के बाद रायपुर एयरपोर्ट में अमित शाह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से मुस्कुराते हुए मुलाकात किया। और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को मिलेट्स से बने प्रोडक्ट भेंट किया।

दरअसल कोरबा से लौटकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे तो इसी मौके पर गरियाबंद जिले से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सीधे एयरपोर्ट पहुंच गए। दोनों के बीच कुछ देर के लिए मुलाकात हुई। मुख्यमंत्री बघेल ने उन्हें छत्तीसगढ़ में मिलेट्स से बने उत्पाद और छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर आधारित कलाकृति उन्हे स्मृति स्वरूप भेंट किया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री से छत्तीसगढ़ के विकास कार्यों के संबंध में चर्चा भी की है।

भूपेश ने कहा घोटाला भाजपा की सरकार में हुआ

भूपेश ने अमित शाह के बयान पर कहा कि उन्हें भाजपा के लोकल नेताओं ने गलत जानकारी दी। चावल का वितरण लगातार हो रहा है। केंद्र ने 5 किलो चावल दिया। प्रदेश की सरकार प्रति परिवार 35 किलो चावल दे रही है। डीएमएफ में घोटाले भाजपा की सरकार हुए। जब डीएमएफ के पैसों का उपयोग अधिकारियों के बंगलों में एसी लगाने और उसे संवारने में हो रहा था। हमने तो ये सब बंद कर जनता के हितों से जुड़े कामों में फंड का उपयोग किया। हालांकि उन्होंने किसी अफसर का नाम नहीं लिया।  हम बता दे कि सरकार किसी की भी रही हो पर डीएमएफ के पैसों से घोटाला लगातार हो रहा है। इसकी कोई भी जानकर सरकारों द्वारा सार्वजनिक नहीं की जा रही। मनमाने ढंग से इसका उपयोग हो रहा है।