Homeराजनीतिनगर निगम

पदमनाभपुर क्षेत्र के 6 वार्डों में बाकलीवाल के प्रयासों से 55 लाख में बनेगी धूल मुक्त सड़कें


-पद्मनाभपुर निवासियों को मिली 56 लाख के मुख्यमार्ग नवीनीकरण की सौगात: बाकलीवाल

-आसपास के 6 वार्ड की जनता को मिलेगी धूल एवं गड्ढों से मुक्ति : वोरा

नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने 56 लाख के सडक़ डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। वार्ड 42, 43, 45, 46 को गौरवपथ से जोड़ने वाले मिनी स्टेडियम मुख्य मार्ग लंबे समय से जर्जर हो चुका था 10 वर्ष पूर्व निर्मित सड़क में जगह जगह गड्ढे एवं धूल से वार्ड वासी परेशान थे । अब विधायक वोरा की पहल पर डामरीकरण के लिए 55.99 लाख से सड़क डामरीकरण के लिए शासन से स्वीकृति मिली है। भूमिपूजन के दौरान विधायक ने कहा कि शहर में बड़े विकास कार्यों के साथ ही वार्डों के अंदरूनी विकास के लिए भी लगातार राशि लाई जा रही है। मिनी स्टेडियम पद्मनाभपुर का हृदय स्थल है जहां विभिन्न धार्मिक, सामाजिक एवं खेल कूद के आयोजन लगातार होते हैं जनभावनाओं के अनुरूप सड़क पुनर्निर्माण की पहल की गई है। 56 लाख की राशि अंतर्गत पद्मनाभपुर मेन सड़क डामरीकरण 46 लाख रुपये और वार्ड 45 पद्मनाभपुर मिनी स्टेडियम के पास से स्वेता पंडित के निवास चंचल के घर तक , एमआईजी 699 से बीपी शर्मा घर मैत्री माथुर से विनोद के घर तक डामरीकरण निर्माण कार्य 10 लाख रुपये की लागत का से सडक़ डामरीकरण कार्य प्रारंभ शीघ्र होगा एवं 6 वार्ड की जनता को धूल एवं गड्ढों से मुक्ति मिलेगी, साथ ही आवागमन सुगम होगा। महापौर धीरज बाकलीवाल ने लोगों को बरसात में होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों से जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करवाने एवं गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश दिए। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष आरएन वर्मा, लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी,दीपक साहू, कमला शर्मा, पार्षद श्रीमती हेमा शर्मा, अलताप अहमद,एल्डरमेन राजेश शर्मा, जग्गी शर्मा,अजय मिश्रा,राजकुमार पाली,प्रीति साहू,बाबा चौहान,पिंकी चौहान,निकिता मिलिंद , रत्ना नारमदेव,जगमोहन ढीमर,वार्डवासी संजीव श्रीवास्तव भगवती ठाकुर निर्मल कोठारी आर के मिश्रा चौथमल शर्मा लक्की वर्मा बंटी भाटिया तेजराम सिन्हा शैलेन्द्र सिंह किरण देवरे बड़ी संख्या में पद्मनाभपुर पूर्व व पश्चिम के निवासियों समेत कार्यपालन अभियंता शंकर दयाल शर्मा मौजूद थे।