इस बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना के बजट में 66 प्रतिशत की भारी बढ़ोत्तरी हुई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का आम बजट सांसद में पेश किया। बतौर वित्त मंत्री अपना लगातार पांचवां और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कई बड़ी योजनाओं का एलान किया है। देश का बजट पेश होने के बाद जनता में यह जानने की उत्सुकता रहती है कि आखिर इस बजट के बाद किन चीजों की कीमतों में गिरावट होगी और किन चीजों के लिए उन्हें अधिक पैसे चुकाने पड़ेंगे। आइए जानते हैं इस चुनावी बजट के बाद किन चीजों की कीमत बढ़ी और किन चीजों की कीमत में कमी आई है।
ये चीजें हुईं सस्ती
मोबाइल और इलेक्ट्रीक वाहन होंगे सस्ते
इलेक्ट्रॉनिक वाहनों और मोबाइल फोन में उपयोग की जाने वाली लीथियम बैटरियों की कस्टम ड्यूटी हटा दी गई है। कस्टम ड्यूटी के हटने से ये बैटरियां सस्ती हो जाएंगी। जिसकी वजह से मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की कीमतों में भारी गिरावट आ सकती है।
एलईडी और देसी चिमनी भी होंगे सस्ते
इस बजट में सरकार की ओर से टेलीविजन पैनल और इलेक्ट्रिक किचन चिमनियों के आयात शुल्क में कटौती की गई है। जिससे इनकी कीमतों में कमी देखने को मिलेगी। इसके अलावा एलईडी टी.वी. और बायोगैस जुड़ी चीजों की कीमतें कम होंगी।
मोबाइल फोन और कैमरे हुए सस्ते
इलेक्ट्रॉनिक वाहन हुए सस्ते
एलईडी टी.वी. हुए सस्ते
खिलौने और साइकिल हुए सस्ते
बैटरी हुई सस्ती
बायोगैस हुई सस्ती
हीरे के आभूषण
कपड़ा हुआ सस्ता
ये चीजें हुईं महंगी
सिगरेट और ज्वैलरीज हुई महंगी
इस बजट के बाद सोना, चांदी, प्लेटिनम और सिगरेट के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। सिगरेट पर आकस्मिकता शुल्क को 16 प्रतिशत बढ़ाया गया है जिसकी वजह से सिगरेट महंगी हो जाएगी। इसके अलावा सोना, चांदी और प्लेटिनम की बनी इंपोर्टेड ज्वैलरी महंगी हो गई है। इसके अलावा शराब की कीमतें भी बढ़ेंगी।
सिगरेट हुई महंगी
शराब हुई महंगी
सोना-चांदी और प्लेटिनम के दाम बढ़े
छाता हुआ महंगा
एक्स-रे मशीन हुई महंगी