Homeछत्तीसगढ़नगर निगम

शहर के 13 वार्डों में 1.55 करोड़ से होंगे विकास कार्य

शहर के 13 वार्डों में 1.55 करोड़ से होंगे विकास कार्य


नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने सड़क डामरीकरण कार्य का उरला मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय के करीब भूमिपूजन किया गया। इसके लिए वार्ड नागरिको के अलावा राहगीरों के लिए सुगम आवागमन में मदद मिलेगी। साथ ही सड़क डामरीकरण व सीमेंटीकरण की गुणवत्ता में वृद्धि होगी। वार्ड क्रमांक 1 में सड़क व नाली निर्माण,वार्ड क्रमांक 2 में नाली निर्माण कार्य, वार्ड 3 सड़क निर्माण कार्य,वार्ड 4 सड़क व नाली निर्माण कार्य,वार्ड क्रमांक 5 सड़क निर्माण कार्य,वार्ड 6 सड़क व नाली निर्माण कार्य,वार्ड 7 नाली निर्माण कार्य,वार्ड 8 सड़क व नाली निर्माण कार्य,वार्ड 13 सड़क व नाली निर्माण कार्य,वार्ड क्रमांक 55 नाली निर्माण कार्य,वार्ड 56 में डब्ब्ल्यू बी एम एवं नाली निर्माण के अलावा वार्ड क्रमांक 57 सड़क एवं नाली निर्माण कार्य और वार्ड 58 में नाली निर्माण कार्य के अलावा महापौर निधि से चुंडन,मुंडन भवन कार्य होगा।13 वार्डो के क्षेत्र में विकास कार्य के लिए 1 करोड़ 55 लाख से सड़क और नाली के लिए स्थानीय पार्षद एवं क्षेत्रवासियों ने विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल का आभार प्रकट किया।शहर के नागरिकों के लिए एक सौगात का दिन है और आने वाले समय में नागरिकों को व्यवस्थित व नई सड़क की सौगात मिलेगी। इससे नागरिक सुरक्षित एवं सुगम आवागमन कर सकेंगे। विधायक ने कहा कि वार्डों में एक समान रूप से लगातार विकास के कार्य कराए जा रहे हैं। इस अवसर पर सभापति राजेंश यादव, लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी,संजय कोहले, दीपक साहू,भोला महोबिया, जमुना साहू,अनूप चंदनिया, मनदीप सिंह भाटिया, मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अलताफ़ अहमद,पार्षद नरेंद्र बंजारे,पार्षद बृजलाल पटेल,ज्ञानदास बंजारे, काशीराम रात्रे, खिलावन मटियारा,एल्डरमेन श्रीमती रत्ना नारमदेव,जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष कन्या ढीमर,कार्यपालन अभियंता राजेश पांडेय,सहायक अभियंता आरके पालिया, उपअभियंता राजेन्द्र ढबाले सहित बड़ी संख्या में वार्डनागरिकों की उपस्थिति में किया गया।भूमिपूजन के दौरान विधायक ने कहा कि क्षेत्र वासियो द्वारा लगातार मांग की जा रही थी।महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा जर्जर हो चुकी सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण होने से लोगो को राहत मिलेगी।वही इससे उन्हें आने जाने में सुविधा होगी और समय की बचत होगी।लोगो को बरसात में होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी।विधायक व महापौर ने कहा कि सड़क मार्ग पर बहुत ज्यादा जर्जर हैं जिससे आवागमन में आम जनता को और गाड़ियों को आने-जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।आम जनता की परेशानियों को देखते हुए सड़क को दुरुस्त करते हुए सड़क निर्माण का कार्य जल्द प्रारंभ किया जाएगा।