शट डाउन:शंकर नगर पुरानी पानी टंकी की राइजिंग पाईप लाईन में इंटर कनेक्शन का कार्य 10 फरवरी से प्रारंभ,35 वार्डो में प्रभावित रहेगी जलप्रदाय :
दुर्ग निगम जल विभाग के जानकारी के अनुसार दुर्ग सीमा क्षेत्र अंतर्गत शंकर नगर दुर्ग में पुरानी पानी टंकी की राइजिंग पाईप लाईन में इंटर कनेक्शन का कार्य दिनांक-10 फरवरी 2023, दिन शुक्रवार को किया जावेगा। शट डाउन लिये जाने के कारण निम्नांकित क्षेत्रों में दिनांक-10 फरवरी 2023 को द्वितीय पाली में जल आपूर्ति प्रभावित रहेगा। मांग अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में टैकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जावेगी । प्रभावित क्षेत्र वार्ड नं. 17 औद्योगिक नगर (उत्तर), वार्ड नं. 18 औद्योगिक नगर (दक्षिण), वार्ड नं. 19 शहीद भगत सिंह (दक्षिण), वार्ड नं. 20 शहीद भगत सिंह (उत्तर), वार्ड नं. 21 तितुरडीह, वार्ड नं. 22 स्टेशनपारा, वार्ड नं.08 तकियापारा, वार्ड नं. 09 स्वामी विवेकानंद वार्ड, वार्ड नं. 10 शंकर नगर (पश्चिम), वार्ड नं.11 शंकर नगर(पूर्व), वार्ड नं. 12 मोहन नगर (पश्चिम), वार्ड नं. 13 मोहन नगर (पूर्व), वार्ड नं.23 दीपक नगर, वार्ड नं.05 मरारपारा, वार्ड नं.42, कसारीडीह (पश्चिम), वार्ड नं.43 कसारीडीह (पूर्व), वार्ड नं.44, बाबा गुरूघासीदास वार्ड, वार्ड नं.45 पद्मनाभपुर (पश्चिम), वार्ड नं.46 पद्मनाभपुर (पूर्व), वार्ड नं.30 तमेरपारा, वार्ड नं.31 आपापुरा, वार्ड नं.32 बांम्हणपारा, वार्ड नं.33 चंडीमंदिर, वार्ड नं.34 शिवपारा, वार्ड नं.35 रामदेव मंदिर, वार्ड नं.36 गंजपारा, वार्ड नं. 37 आजाद वार्ड, वार्ड नं. 38 मिलपारा, वार्ड नं.39 कचहरी वार्ड, वार्ड नं.24 आमदी मंदिर, वार्ड नं. 25 गायत्री मंदिर, वार्ड नं. 26 संतराबाड़ी, वार्ड नं.27 पोलसायपारा, वार्ड नं. 28 पचरीपारा, वार्ड नं. 29 अस्पताल वार्ड में जलप्रदाय व्यवस्था प्रभावित रहेगी।मांग अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में निगम के द्वारा टैंकरों के माध्यम से जल आपूर्ति की जावेगी।इसके लिए महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर और जलकार्य प्रभारी संजय कोहले ने नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है।उन्होंने कहा है कि कहीं भी पानी की समस्या नहीं होने दी जाएगी। जिन जगहों पर पानी की डिमांड आएगी, वहां टैंकर से पानी सप्लाई की जाएगी। उन्होंने नागरिको से अनुरोध करते हुए कहा है कि नल खुलने पर पर्याप्त मात्रा में जल संग्रहण कर लें।