पुलिस के पास खबर है कि रिंग सेरेमनी पर अपनी प्रेमिका के लिए उसने काफी महंगी हीरे की अंगूठी बनवाई है. शादी वह अपने स्कूल लाइफ की प्रेमिका से ही रचा रहा है. सगाई और शादी पूरी राजशाही तरीके से होगी। उसके गुर्गे व्यवस्थाओं में पूरी तरीके से लगे हैं।

कौन होगा शादी में शामिल
इस शादी में दुर्ग जिले से करीब 300 लोगों के जाने की संभावना है, जिसमे शहर के कई उद्योगपति, ट्रांसपोर्टर, बड़े व्यापारी और पैनल चलाने वाले लोग शामिल हैं ऐसे लोगों को बकायदा शादी का आमंत्रण कार्ड भेजा गया है। शादी में उनके लोग ही शामिल हो इसके लिए गोपनीय तरीके से कार्ड ऑनलाइन भेजा गया है।

पुलिस की पैनी नजर

शादी में जाने वाले लोगों पर पुलिस नजरे गड़ाई बैठी है. दुर्ग पुलिस ने बताया कि, हमें महादेव एप के मास्टरमाइंड के विवाह की सूचना मिली है. पुलिस शादी समारोह में आने जाने वाले लोगों पर नजर रख रही है। एप को लेकर अब तक 135 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं 500 करोड़ से ज्यादा की रकम सीज की गई है।