Homeनगर निगम

शहर में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार में तेजी लाने वोरा ने दिए निर्देश

शहर में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार में तेजी लाने वोरा ने दिए निर्देश


*शहर में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार में तेजी लाने वोरा ने दिए निर्देश*
*कार्यों की प्रगति रिपोर्ट लेने पुनः होगी निगम अधिकारियों से समीक्षा बैठक*

वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा ने निगम अधिकारियों से चर्चा कर शहर में तेजी से चल रहे मूलभूत सुविधाओं के विस्तार कार्य में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए हैं ,जिनमें सड़क, नाली, प्रकाश व्यवस्था व पेयजल के करोड़ों के निर्माण व विस्तार कार्य शामिल हैं । वोरा ने कहा कि पिछले माह की गई समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए निर्देशों के बाद भी वार्डों के अंदरूनी विकास में पर्याप्त तेजी नहीं आई है। कई वार्डों की जनता के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यों में विलंब होने की शिकायत की है जिसे दृष्टिगत रखते हुए त्वरित रूप से कार्यवाही कर स्वीकृत कार्यों को प्रारंभ करवाया जाए। 15 करोड़ की लागत से विभिन्न वार्डों की आंतरिक सड़कों एवं नालियों के लिए की गई निविदाओं के अनुसार तत्काल काम शुरू करवाएं। इस माह भी समीक्षा बैठक रख कार्यों की वार्डवार प्रगति रिपोर्ट ली जाएगी जिसके लिए तैयारी पूर्ण कर ली जाए। शहर की जनभावनाओं के अनुरूप बरसात आने के पूर्व अधोसंरचना विकास के स्वीकृत सभी कार्य पूर्ण होने चाहिए। साथ ही ग्रीष्म ऋतु की दस्तक को देखते हुए टैंकर मुक्त शहर की संकल्पना के अनुरूप तैयारी रखें । वोरा ने कहा कि नए पम्पों की खरीदी एवं टंकियों के रख रखाव के साथ फिल्टर प्लांट का मेंटनेनेन्स भी मार्च के पूर्व पूर्ण करें। गौरतलब है कि विधायक वोरा ने महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चंद्राकर की मौजूदगी में जनवरी माह में लगभग 80 करोड़ की लागत से चल रहे छोटे बड़े विकास कार्यों की प्रगति एवं पूर्णता हेतु निगम अधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्यो की चर्चा करते हुए ठगड़ाबांध, गौरवपथ, मुक्तिधाम मार्ग, नाला डायवर्सन,आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल,जैसे बड़े जनहितकारी विकास कार्यो को अप्रैल माह तक पूरा करने के आवश्यक निर्देश दिए थे। 1 वर्ष में वार्डो के आंतरिक अधोसंरचना विकास हेतु जारी की गई निविदाओं की सम्पूर्ण जानकारी व वस्तुस्थिति की जानकारी लेने एवं प्रगति जानने के साथ ही सफाई की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, अधोसंरचना मद, राज्य प्रवर्तित, केंद्र प्रवर्तित, 14 वें वित्त एवं 15 वें वित्त आयोग के कार्य, अप्रारंभ, प्रारंभ एवं प्रगतिरत कार्यों की स्थिति, मुख्यमंत्री घोषणा, मंत्री एवं विधायक निधि, महापौर निधि, पार्षद निधि, एल्डरमैन निधि के कार्यों की स्थिति, सड़क़ों के मरम्मत एवं संधारण की स्थिति आदि पर विस्तृत चर्चा करते हुए बैठक में समय सीमा को ध्यान में रखते हुए कार्य करने के लिए निर्देश दिए थे। जिसके बाद कार्यों में तेजी आई थी।