ईडी की न्यूज कवरेज के दौरान भिलाई के कुछ लोगों ने दुर्ग के वरिष्ठ पत्रकार, प्रेस क्लब के दो बार के अध्यक्ष और वर्तमान में हिंदूवादी न्यूज के संपादक संतोष मिश्रा को धमकाने की कोशिश की। भिलाई में ईडी की जांच और सच बताने पर थाने में शिकायत की धमकी दी। फर्जी शिकायत की गई। यहां तक कहा गया कि आपका पोर्टल बंद करा देंगे। जबकि हिंदूवादी ने संविधान में प्रदत्त अधिकारों के तहत काम किया। कहीं कोई द्वेष पूर्ण खबर नहीं प्रसारित की। बावजूद धमकाने की कोशिश की गई। पुलिस का धौंस दिखाया गया। पुलिस में शिकायत कर एफआईआर कराने की धमकी दी गई। यहां तक थाने में शिकायत का एक लेटर भी भेज दिया गया। इतना ही नहीं जब खबर नहीं हटाई गई तो कहा गया खंडन छापे नहीं तो 500 लड़कों के साथ पुलिस अधीक्षक से शिकायत करेंगे। हालांकि ट्राइसिटी ने निर्भिग्य होकर खबर नहीं हटाई। पूरे देश के पत्रकारों से अपील है कि भविष्य में ऐसी घटना अन्य किसी पत्रकार के साथ न हो इसके लिए ऐसे लोगों का बहिष्कार करें। हमें लिखने और बोलने की आजादी हमारे संविधान ने दी है। यदि किसी को हमारी बात बुरी लगे या हम कोई गलत बात लिखें तो जरूर व्यक्ति को न्यायालय जाने का पूरा अधिकार है। हम किसी को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते न ही हमारा इरादा किसी की व्यक्तिगत छवि खराब करना उद्देश्य है। हिंदूवादी में खबरों का क्रम जारी रहेगा। हमने संबंधित खबर में पूरी जानकारी दस्तावेजों के साथ अपलोड भी कर दी है।
जय हिंद