Homeराजनीतिराष्ट्रीय

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, रायपुर आने के लिए हुए थे प्लेन में सवार, अधिवेशन से पहले मचा हंगामा, दिल्ली में जमे हुए हैं बड़े नेता

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, रायपुर आने के लिए हुए थे प्लेन में सवार, अधिवेशन से पहले मचा हंगामा, दिल्ली में जमे हुए हैं बड़े नेता


रायपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में आ रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया। असम पुलिस ने गिरफ्तार किया। उन पर एक दिन पहले ही असम पुलिस ने कम्युनल डिस्टर्बेंस और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर दीमापुर में केस दर्ज किया गया था। खेड़ा को गुरुवार सुबह दिल्ली पुलिस ने फ्लाइट से उतार दिया। खेड़ा रायपुर में शुक्रवार से शुरू हो रहे कांग्रेस के अधिवेशन में हिस्सा लेने आ रहे थे। इस कार्रवाई के विरोध में फ्लाइट में मौजूद दूसरे कांग्रेस नेताओं ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की और विमान से उतर गए।

खेड़ा रायपुर जाने के लिए प्लेन में सवार हो चुके थे। इसके बाद स्टाफ ने उन्हें बताया कि उनके खिलाफ DCB का नोटिस है। हजरतगंज थाने में मामला दर्ज होने की बात भी कही गई। इसके बाद उन्हें कहा गया कि आप फ्लाइट से नहीं जा सकते।

खेड़ा बोले – मेरा सामान चेक करने के लिए उतारा

खेड़ा ने कहा, ‘दिल्ली पुलिस के अफसर मेरे पास आए और कहा कि आपका सामान चेक करना है। मैंने कहा कि कोई सामान है ही नहीं। फिर भी वे नहीं गए और कहा कि हमारे साथ चलिए, अभी DCP आपसे बात करेंगे। मैं इंतजार करता रहा, DCP नहीं आए। क्या नियम-कानून हैं, यह मुझे नहीं मालूम। मैं तो उनका इंतजार कर रहा हूं।’

असम पुलिस ने केस दर्ज किया है

पवन खेड़ा के खिलाफ कम्युनल डिस्टर्बेंस और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर बुधवार रात केस दर्ज किया गया है। उनके बयान के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। अभी दिल्ली एयरपोर्ट पर CISF तैनात कर दी गई है। कांग्रेस नेता प्लेन के पास ही प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि खेड़ा को वापस विमान में बैठाया जाए।

पार्टी सांसद और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मौके पर पुलिस से कहा कि लिख कर दो कि अरेस्ट कर रहा हूं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जब तक खेड़ा को बैठाया नहीं जाएगा, विमान नहीं उड़ने देंगे। इस दौरान कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, तारीक अनवर और शकील अहमद समेत अन्य नेता प्रदर्शनओं ने विरोध शुरू कर दिया है।

तानाशाह हमारे अधिवेशन से बौखलाया हुआ है: कांग्रेस
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ‘पवन खेड़ा पर ये कार्रवाई किस धारा के तहत की गई है। वे आम नागरिक की तरह क्यों उड़ान नहीं भर सकते।। भाजपा हमारे अधिवेशन से बौखला गई है। पहले ईडी भेजते हैं और अब यह। अगर कुछ गलत किया है तो लुकाछिपी क्यों कर रहे हैं, कार्रवाई कीजिए। वजह सिर्फ यह है कि तानाशाह बौखलाया हुआ है। जब तक पवन खेड़ा नहीं आते, हम फ्लाइट को उड़ान नहीं भरने देंगे।

PM को कहा था नरेंद्र गौतम दास मोदी, भाजपा ने लखनऊ में दर्ज कराई FIR
20 फरवरी को पवन खेड़ा दिल्ली में पत्रकारों से बात कर रहे थे। हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर उन्होंने कहा था, ‘जब अटल बिहारी बाजपेयी जेपीसी बना सकते हैं तो नरेंद्र गौतमदास मोदी को क्या समस्या है।’ अपने बयान में उन्होंने नरेंद्र दामोदरदास मोदी को गौतमदास मोदी कहा था। इसके बाद उन्होंने आसपास खड़े लोगों से पूछा गौतम दास है या दामोदरदास। इसके बाद उन्होंने कहा कि नाम भले ही दामोदर दास है। उनका काम गौतमदास का है। हालांकि बाद में उन्होंने सफाई दी थी प्रधानमंत्री के नाम को लेकर उन्हें कन्फ्यूजन था।

20 फरवरी को लखनऊ महानगर भाजपा के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने पवन खेड़ा के खिलाफ केस दर्ज कराया था। उन्होंने शिकायत में कहा कि खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। उन्होंने गलत उद्देश्य के साथ यह बयान दिया था।