दुर्ग/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दुर्ग सीमा क्षेत्र में भेंट मुलाकात कार्यक्रम 7 अप्रैल दिन शुक्रवार को आगमन को लेकर तैयारियां तेज,भेंट मुलाकात आयोजन कार्यक्रम के मद्देनजर कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने आयुक्त लोकेश चन्द्राकर,भिलाई आयुक्त रोहित व्यास, सीईओ अश्वनी देवांगन,पार्षद ऋषभ जैन एवं अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पुरानी गंजमंडी व स्वामी आत्मानंद स्कूल दीपकनगर सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया। दुर्ग निगम के राजस्व प्रभारी ऋषभ जैन ने कलेक्टर से तैयारियों की जानकारी ली। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम में व्यवस्था का मुआयना किया एवं अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देशित किया। कलेक्टर श्री मीणा ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान पंडाल,मंच,पेयजल, पार्किंग स्थल,सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था के सम्बंध में जरूरी निर्देश दिए। आज के निरीक्षण के दौरान प्रभारी राजस्व विभाग व पार्षद ऋषभ जैन,पार्षद मीना सिंह,जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन,कार्यपालन अभियंता राजेश पांडेय,एस डी शर्मा,जावेद अली,थानसिंह यादव,प्राचार्या शैफाली सोनी, एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।बता दे कि कल दिनाँक 7 अप्रैल को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल,दीपक नगर में लोकार्पण,छत्तीसगढ़ महतारी पूजन व दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण करेगे और सत्ती चौरा मंदिर में पूजा अर्जना कर पुरानी गंज मंडी में आम जनता से भेंट मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के भेट मुलाकात कार्यक्रम दिनांक 07 अप्रैल कार्यक्रम को लेकर आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा आवश्यक व्यवस्था हेतु अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है।