Homeछत्तीसगढ़रोजगार

आवास योजना में 1071 हितग्राहियों के खाते में 3.62 करोड़ और बेरोज़गारी भत्ता योजना में 4198 शिक्षित बेरोज़गार युवाओं के खाते में 1.13 करोड़ रुपए ट्रांसफर

आवास योजना में 1071 हितग्राहियों के खाते में 3.62 करोड़ और बेरोज़गारी भत्ता योजना में 4198 शिक्षित बेरोज़गार युवाओं के खाते में 1.13 करोड़ रुपए ट्रांसफर


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं बेरोज़गारी भत्ता योजना अन्तर्गत की राशि अंतरण की आवास योजना में ज़िले के 1071 हितग्राहियों के खाते में 3 करोड़ 62 लाख व बेरोज़गारी भत्ता योजना में 4198 शिक्षित बेरोज़गार युवाओं के खाते में 1 करोड़ 13 लाख रुपये अंतरण

बेमेतरा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत छत्तीसगढ़ के पात्र शिक्षित बेरोज़गार 1 लाख 16 हजार 737 हितग्राहियों के खाते में तीसरी किश्त के रूप में 31 करोड़ 69 लाख 60 हजार रुपए की राशि तथा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के 49 हजार 157 हितग्राहियों के खाते में 151 करोड़ रूपए की राशि का ऑनलाईन अंतरण किया।
बेमेतरा ज़िले के प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण योजनांतर्गत 1071 हितग्राहियों के खाते में 3 करोड़ 62 लाख 5 हज़ार रुपये की राशि अंतरण की गई।वही राज्य शासन की बेरोज़गारी भत्ता योजना में ज़िले के 4198 शिक्षित बेरोज़गार युवाओं के खाते में 1 करोड़ अधिक रुपये अंतरण किए।
मुख्यमंत्री के इस वर्चुअल कार्यक्रम को बेमेतरा के कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों, दोनों योजनाओं के कुछ हितग्राही शामिल हुए। ज़िला प्रशासन ने इसकी ख़ास व्यवस्था की थी इस मौके पर कलेक्टर पी.एस. एल्मा,मुख्य कार्यपालन अधिकारी लीना कमलेश मंडावीं,अपर कलेक्टर डॉ अनिल कुमार वाजपेयी सहित ज़िला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने सभाकक्ष में हितग्राहियों और उपस्थित लोगो को मुख्यमंत्री की कहे गयी बातों को दोहराते हुए विस्तार से जानकारी दी और लाभ बताये। कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि केन्द्र से स्वीकृति नहीं मिलने पर नये हितग्राहियों को आवास दिलाने राज्य सरकार स्वयं ही इसके लिए योजना बनाएगी और पात्र लोगों को लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री के निवास कार्यालय में इस आयोजित कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल, पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक रामपुकार सिंह, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला, सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री प्रसन्ना आर., सचिव कौशल विकास शम्मी आबिदि, संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण अवनीश शरण, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के संचालक रजत बंसल भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

 

 

हिंदूवादी रिपोर्टर*बेमेतरा* *,