– भाजपा नेताओं की बयानबाजी सफेद झूठ
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राजेंद्र साहू ने बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण के बयान को हास्यास्पद बताया है। राजेंद्र ने कहा कि कांग्रेस को ओबीसी, एससी-एसटी वर्ग का विरोधी बताने वाले लक्ष्मण को सफेद झूठ को सच बताने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी कोशिशें कामयाब नहीं होगी।
राजेंद्र ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने करीब 10 महीने पहले आरक्षण बिल विधानसभा में पारित किया गया, लेकिन अभी तक बिल पर हस्ताक्षर न होने के कारण छत्तीसगढ़ वासियों को बढ़े आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्रदेश के भाजपा नेताओं ने आरक्षण बिल का खुलकर विरोध किया। ओबीसी, एससी एसटी वर्ग के सच्चे हितैषी हैं तो के लक्ष्मण समेत सभी भाजपा नेता आरक्षण बिल पर हस्ताक्षर कराएं ।
राजेंद्र ने कहा कि आदिवासी बहुल मणिपुर राज्य पिछले 3 माह से ज्यादा समय से हिंसा की आग में झुलस रहा है। महिलाओं को नग्न कर घुमाया जा रहा है। आदिवासी हितों की बात करने वाले के लक्ष्मण सहित अन्य भाजपा नेता कितने बार मणिपुर गए। वहां के पीड़ित लोगों के जख्म पर मरहम क्यों नहीं लगाया।
राजेंद्र ने कहा कि ज्यादातर किसान ओबीसी, एससी-एसटी वर्ग से जुड़े हैं। किसान आंदोलन को कुचलने के लिए इन वर्गों पर जुल्म किया गया। उस समय के लक्ष्मण समेत भाजपा के ओबीसी, एससी एसटी वर्ग के नेता कहां थे ? कोरोना काल में अचानक लॉकडाउन के कारण लाखों मजदूरों को हजारों मील का सफर पैदल चलकर पूरा करना पड़ा। पीड़ित मजदूरों में ज्यादातर इन्हीं वर्गों के लोग थे। उनकी पीड़ा कम करने के लक्ष्मण ने क्या किया। रोजगार छिन गया, नौकरियां चली गई। उस संकटकाल में के लक्ष्मण समेत भाजपा के तमाम नेता क्या करते रहे।
राजेंद्र ने कहा कि के लक्ष्मण दावा करते हैं कि भाजपा ही ओबीसी-एससी-एसटी वर्ग की हितैषी है। लक्ष्मण को बताना चाहिए कि एससी-एसटी-ओबीसी की लगभग 80 फीसदी आबादी के बावजूद छत्तीसगढ़ में लगातार तीन बार अगड़े वर्ग से जुड़े रमन सिंह को ही सीएम क्यों बनाया गया? भाजपा के 15 साल के शासनकाल में अनुसूचित वर्गों या ओबीसी वर्ग से मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाया गया?
राजेंद्र ने कहा कि पीएंम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत सभी केंद्रीय नेताओं ने पिछले 9 साल से देश के सामने लगातार झूठी बयानबाजी की है। ओबीसी नेता के लक्ष्मण के बयान से एक बार फिर साबित हो गया कि भाजपा नेता झूठ की फैक्टरी हैं। भाजपा नेताओं के झूठ लगातार उजागर हो रहे हैं। अगले चुनाव में झूठी बयानबाजी करने वालों को जनता करारा जवाब देगी।