बेमेतरा पालिका में एलईडी घोटाला सामने आया है। सारे नियम कायदों को ताक पर रखकर लोकल स्तर पर खरीदी किए जाने की शिकायत जनदर्शन में की गई है। स्थानीय लोगों ने आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है। अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
लिखित शिकायत में कहा गया है कि संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग रायपुर के प्राप्त पत्र क्रमांक / या. प्र.- 5/2021/11351 दिनांक 2302/2002 के अनुसार सभी निकायों को सूची किया गया था कि एलईडी स्ट्रीट सीआईडीसी से ही क्रय किया जाना सुनिश्चित करें। तत्पश्चात नगर पालिका परिषद बेमेतरा के अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने शासन से प्रदत्त शक्तियों का दुरूपयोग करते हुये शासन के नियमों को दरकिनार कर अनाधिकृत संस्थान बरगा टीबी सेंटर बेमेतरा से 50 वाट का 16 नम एलईडी स्ट्रीट लाइट क्रय किया, जिसका बिल क्रमांक 982 दिनांक 03/05/2023 राशि 48000/- ( अड़तालीस हज़ार रुपये) का भुगतान किया गया, तथा उसी माह क्रमशः बिल कमांक 192 एवं 149 आर एस फर्नीचर्स बेमेतरा बिना कोई सामग्री क्रय किए 1.45000/- (अक्षरी एक लाख पैतालीस हजार रूपए) का भुगतान किया गया। जो कि पूर्णत: भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है। मामले की शिकायत आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो में भी किए जाने की बात कही गई है।