Homeछत्तीसगढ़राजनीति

किसान हितैषी कांग्रेस सरकार, घोटमर्रा में लो वोल्टेज से मुक्ति के लिए 132 केबी का सबस्टेशन बन रहा, दो नई सड़क भी बनेगी: सरपंच युवराज दुबे

किसान हितैषी कांग्रेस सरकार, घोटमर्रा में लो वोल्टेज से मुक्ति के लिए 132 केबी का सबस्टेशन बन रहा, दो नई सड़क भी बनेगी: सरपंच युवराज दुबे


ग्राम पंचायत घाेटमर्रा विकासखंड बेरला के सरपंच युवराज दुबे ने बाढ़ पीड़ित परिवार की मदद के लिए प्रयास शुरू किया है। उन्होंने बताया कि 10 से 12 परिवार घोटू नाला के पास बसे गांव के डूबान क्षेत्र मे आये थे, उन परिवार के लोगो को सुरक्षित निकाला गया। उनको मुआवजा देने की प्रक्रिया चल रही है। छह चार का फॉर्म हस्ताक्षर ग्रामीणों का करने के पश्चात देवरबीजा पटवारी के पास जमा किया जाना है। उच्च अधिकारियों से बात हुई है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही मुआवजा राशि मिल जायेगी । आवासहीन परिवार हितग्राही यहां 13 परिवार है, पीएम आवास योजना में 118 लोगो का नाम है। 57 लोगो का नाम चिन्हित हो चुका है।जिनकी राशि जल्द ही आ जायेगी। 2साल में आज 132 के बी का सब स्टेशन और दो आंगनबाड़ी भवन, एक मुक्तिधाम, पानी टंकी, सास्कृतिक मंच बन चुका है। सामुदायिक भवन निर्माण और रोड का काम चल रहा है ।यहां पहले 300 राशन कार्ड थे अब 600 हो गए है।52 आवास हीन हितग्राहियों को 7 हजार की राशि मिल रहा है।इस गांव में वर्मा परिवार की जनसंख्या ज्यादा है।साहू,यादव,निषाद और ब्राह्मण परिवार यहां निवास करते है।2300 कुल लोगो में 1700 वोटरो की संख्या है।मनरेगा की तहत यहां 87 लाख का काम चला है।जिसमे 1लाख 20 हजार की राशि प्रति पचरी निर्माण में खर्च हुई है, जिसमें 8 पचरी बनी है। गांव में विकास कार्य लगातार हो रहे हैं।