आमरण अनशन स्वामी रामचंद्र मूर्ति मंदिर ट्रस्ट की जमीन वापस करने के लिए आमरण अनशन गांधी मैदान बेमेतरा में किया जा रहा है। जिसके समर्थन में बेमेतरा के समस्त दुकानदारों ने बाजार और दुकान लगाने वालों ने बंद को समर्थन किया। है यह हड़ताल पिछले 7 दिनों से लगातार जारी हैं, जो कि आचार संहिता लगने के पहले समाप्त किया गया है, लेकिन महिला अब भी अनशन में बैठी हुई है। इस मुद्दे पर पूर्व विधायक अवधेश चंदेल ने क्या कहा, यह भी जानिए…