Homeछत्तीसगढ़राजनीति

कैलाश रूंगटा ने राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, देखिए पूरी खबर

कैलाश रूंगटा ने राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, देखिए पूरी खबर


हिंदूवादी न्यूज। महासमुंद

छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन की आम बैठक महासमुंद नगर में जिला राइस मिल एसोसिएशन महासमुंद के आथित्य में संपन्न हुई। उक्त बैठक में पूरे प्रदेश से लगभग सभी जिलों से अध्यक्ष, सचिव,पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में मिलर्स उपस्थित रहे. प्रदेश के पदाधिकारियों सहित सभी जिला अध्यक्षों का स्वागत  मनोज अग्रवाल,अध्यक्ष,महासमुंद जिला राइस मिल एसोसिशन एवम उनकी पूरी टीम द्वारा किया गया।
आपसी चर्चा के कार्यक्रम में प्रदेश के प्रमुख राइस मिलर्स, आगामी वर्ष की कस्टम मिलिंग से संबंधित अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए। इस वर्ष की कस्टम मिलिंग कार्य की समस्यों एवं लंबित भुगतान के संबंध में भी चर्चा की गई। प्रदेश के पदाधिरियो कैलाह रुंगटा, प्रमोद अग्रवाल, रोशन चंद्राकर, पारस चोपड़ा ने सभा को संबोधित किया।
कैलाश रुंगटा द्वारा प्रदेश संगठन की पूरी कार्यकारिणी सहित अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफे की घोषणा की। आगामी अध्यक्ष के चुनाव एवं नई कार्यकारिणी के गठन के संबंध में प्रस्ताव रखा, जिसे सदन द्वारा पारित किया गया। बैठक में आगामी अध्यक्ष के चुनाव एवं नई कार्यकारिणी के गठन होने तक प्रदेश संगठन के समस्त कार्य के संचालन हेतु एक कार्य समिति की घोषणा की गई, जिसका सर्व सम्मति से सदन द्वारा अनुमोदन किया गया। कार्य समिति में देवेंद्र भृगु भाटापारा, अनिल शर्मा रायगढ़,
विजय गोयल नवापारा राजिम, विनीत जैन दुर्ग, श्रवण अग्रवाल आरंग, त्रिलोक चंद सांखला महासमुंद, राजेंद्र लुंकड़ धमतरी, बलवीर जुनेजा बिलासपुर, सर्वेश सिंह चौहान कांकेर, मुकेश गोयल बलरामपुर, विजय केड़िया अकलतरा, मनोज अग्रवाल डोंगरगढ़, चंदन अग्रवाल बेमेतरा
श्री मोहनलाल अग्रवाल अभनपुर सदस्य बनाए गए हैं।
नई कार्यकारिणी का दायित्व होगा कि प्रदेश संगठन का चुनाव संपन्न करवाए, आगामी अध्यक्ष के चुनाव होते तक शासन प्रशासन से पत्र व्यवहार, बैठकों में भाग लेना एवं राइस मिलर्स की समस्याओं का निराकरण करवाना है। कार्यक्रम का संचालन श्री अशोक चौरड़िया महासमुंद द्वारा किया गया।