प्रदेश के सबसे चर्चित कोयला घोटाला मामले में बुधवार को सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट में उपस्थित नहीं होने पर विधायक देवेन्द्र यादव, पूर्व विधायक चंद्रदेव राय सहित 9 अन्य को कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। मामले में जेल भेजे गए निलंबित पूर्व आईएएस रानू साहू, समीर विश्नोई, शिवशंकर नाग, संदीप नायक, दीपेश टांक, सुनील अग्रवाल, सूर्यकांत तिवारी और निखिल चंद्राकर की वीडियो कॉफेसिंग के जरिए सुनवाई हुई। विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में अब इस प्रकरण की अगली सुनवाई 6 जनवरी को होगी। बताया जाता है कि बल की कमी के चलते जेल से कोर्ट में पेशी के अलावा सुनवाई के लिए वीडियो कॉफेंसिंग में भी उपस्थित नहीं हो रहे थे। ईडी के अधिवक्ता सौरभ पांडेय के आपत्ति जताने पर अदालत ने इसे संज्ञान में लेते हुए जेल से तुरंत वीडियो कॉफेंसिंग में उपस्थित करने का आदेश दिया। इसके तत्काल बाद शाम 4 बजे सभी के उपस्थिति दर्ज कराने पर सुनवाई हुई।
तीसरी बार नोटिस :
कोयला घोटाले में तीसरी बार फिर विधायक देवेन्द्र यादव, पूर्व विधायक चंद्रदेव राय, अनुराग चौरसिया, मनीष उपाध्याय, कैलाश तिवारी समेत अन्य को नोटिस जारी किया गया है। साथ ही सभी को कोर्ट में उपस्थिति दर्ज कराने की चेतावनी दी गई है। बताया जाता है कि इसके पहले जारी किए गए नोटिस की तामिली नहीं होने के कारण कोर्ट ने फिर नोटिस जारी किया है। साथ ही 6 जनवरी को उपस्थिति दर्ज कराने कहा है। देवेंद्र पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज है। नोटिस भेजने के बाद भी वे कोर्ट की प्रोसिडिंग में शामिल नहीं हो रहे हैं। अन्य आरोपी भी न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे हैं।