परपोड़ा का सरस्वती स्कूल, जहां बच्चे अपना भविष्य गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसके आसपास प्रशासनिक अनदेखी के चलते उनका भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है। स्कूल से लगी जगह पर लगातार कचरा डंप किया जा रहा है। इस कचरे के ढेर में मवेशी मुंह मार रहे हैं। इतना ही नहीं स्कूल के पास की जगह पर जुआरियों ने अपना अड्डा बना लिया है। जहां जमकर नशाखोरी भी हो रही है। लगातार शिकायत के बाद भी कहीं कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। गांव के लोगों ने अब कलेक्टर पीएस एल्मा से गुहार लगाई है। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि थोड़ी नजरें इधर भी इनायत करें और कार्रवाई करें। ताकि लोगों का भरोसा शासन और प्रशासन पर बने रहे। नए विधायक दीपेश साहू से भी समस्या को लेकर शिकायत की गई है।
परपोड़ा में अशिक्षा पिछड़ेपन की बड़ी वजह है। इसके कारण ही रोजगार की कमी है। युवा नशे का शिकार हो रहे हैं। बच्चों को शिक्षा देने के लिए स्कूल हैं, लेकिन संसाधनों की कमी और अव्यवस्था ने सब कुछ चौपट कर रखा है।