Homeछत्तीसगढ़राजनीति

भिलाई तहसीलदार गुरुदत्त पंचाभाई को हटाने विधायक से शिकायत, सीमांकन और बटांकन रिपोर्ट बदलने का आरोप

भिलाई तहसीलदार गुरुदत्त पंचाभाई को हटाने विधायक से शिकायत, सीमांकन और बटांकन रिपोर्ट बदलने का आरोप


भिलाई।
भिलाई राजस्व तहसील में इन दिनों लोग जमीन के सीमांकन, खसरा-बी वन निकलवाने से लेकर विवादित मुद्दों को निपटाने में खासे परेशान हो रहे हैं। उन्हें बटांकन, नामांतरण से लेकर अन्य कार्यों को लेकर परेशान होना पड़ रहा है। आरआई और पटवारी की रिपोर्ट तक बदल दी जा रही है। कथित रूप से आरआई और पटवारी पर दबाव डालकर रिपोर्ट बदलवाई जा रही है। इसे लेकर लोगों ने विधायक रिकेश सेन से शिकायत की है। शिकायत में उन्हें हटाने की मांग की गई है। बता दें कि नियुक्त तहसीलदार गुरुदत्त पंचभाई की अनदेखी और लापरवाही के चलते ऐसे हालात बन रहे हैं। पंचभाई को पूर्व तहसीलदार क्षमा यदु की जगह प्रभार दिया गया है। माना जा रहा था कि उनके आने से राजस्व के मामलों का त्वरित निराकरण होगा। गड़बड़ियां रुकेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा। कांग्रेस शासन में भिलाई के एक कद्दावर कांग्रेसी नेता की सिफारिश पर उन्हें भिलाई का प्रभार मिला। सत्ता बदलने के बाद भी वे कुर्सी पर जमे हुए हैं। लगातार उन्हें लेकर शिकायत भी हो रही है। एक शिकायत वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन से भी की गई है। शिकायत में कहा गया है कि अपने स्टेनो, टाइपिस्ट और अन्य कर्मचारियों को भी अनावश्यक फटकार रहें हैं, जिससे वे भी भयभीत हो रहे हैं। इसके बाद रिकेश सेन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी और लापरवाही सामने आने पर उन्हें अवगत कराएं। ‍वे त्वरित एक्शन लेंगे।