अयोध्या। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान (Ram Mandir Pran Pratishtha) का गुरुवार को तीसरा दिन है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बीच प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में बन रहे मंदिर व यहां के स्मारकों पर आधारित डाकटिकट जारी किया। साथ ही भगवान श्रीराम पर जारी टिकटों की एक पुस्तक पर रिलीज की गई है। इस पुस्तक में डाक विभाग द्वारा अब तक भगवान श्रीराम पर जारी डाक टिकटों का संग्रह है।
डाक टिकट जारी करने के बाद पीएम मोदी का एक वीडियो संदेश भी जारी किया गया। इसमें पीएम मोदी ने कहा, आज मुझे श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान द्वारा आयोजित एक और कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला। आज श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर 6 स्मारक डाक टिकट और दुनिया भर में भगवान राम पर जारी टिकटों का एक एल्बम जारी किया गया है। मैं देश के लोगों और दुनिया भर के सभी राम भक्तों को बधाई देना चाहता हूं।’
इससे पहले बुधवार देर शाम राम लला की श्यामवर्ण प्रतिमा को क्रेन की मदद से मंदिर परिसर में लाया गया। नव्य व भव्य मंदिर (Ayodhya Ram Temple) में प्रतिष्ठित की जाने वाली रामलला की श्यामवर्णी प्रतिमा बुधवार को हनुमानगढ़ी से होते हुए रात्रि आठ बजे राम मंदिर में पहुंची। इस दौरान भक्तों ने जय सिया राम और जय श्रीराम का उद्घोष किया। इसके बाद इस प्रतिमा को गर्भगृह में रखा गया। आज और कल के अनुष्ठान में इस प्रतिमा को गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा।