Homeराष्ट्रीय

मौत के बाद जिंदा हुई अभिनेत्री पूनम पाण्डेय, इंस्टा पर पोस्ट कर कहा “मैं जिंदा हूं”…. अभिनेत्री पर एफआईआर की मांग

मौत के बाद जिंदा हुई अभिनेत्री पूनम पाण्डेय, इंस्टा पर पोस्ट कर कहा “मैं जिंदा हूं”…. अभिनेत्री पर एफआईआर की मांग


मुंबई। अभिनेत्री पूनम पांडे की निधन की खबरें झूठी निकली हैं। एक दिन पहले शुक्रवार को उनके मौत की खबर पूरी मीडिया में फैल गई थी और आज उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए अपने जिंदा होने की खबर दी है। अपनी मौत का तमाशा करने वाली अभिनेत्री ने खुद खुलासा किया कि उन्हें कैंसर भी नहीं है, बल्कि ये सब उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए किया था। अभिनेत्री की पोल अब खुल चुकी है और इसके साथ ही उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर उन्हें नफरत झेलनी पड़ रही है। इस भद्दे मजाक के लिए यूजर्स और सितारे उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। यही नहीं उनके खिलाफ एफआईआर की मांग भी की जा रही है।

बता दें एक दिन पहले पूनम पाण्डेय की मौत की खबर फैली थी। राष्ट्रीय मीडिया ने भी उनकी मौत की पुष्टि करते हुए खबरें चलाई थी। लेकिन दिनभ उनके शव का कुछ पता नहीं चल पाया था। लेकिन अब पोल खुल गई है। अभिनेत्री ने खुद इंस्टा पर पोस्ट साझा कर अपने जिंदा होने की सूचना दी है। इंस्टाग्राम पर पूनम पांडे ने अपना वीडियो शेयर किया है। इसमें पूरा तरह स्वस्थ बैठी हुई वो नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं जिंदा हूं. सर्वाइकल कैंसर से मेरी मौत नहीं हुई है। दुर्भाग्य से मैं उन हजारों महिलाओं के लिए ये नहीं कह सकती जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर से जंग लड़कर अपनी जान गंवाई है। वो इसके बारे में कुछ नहीं कर पाईं, क्योंकि उन्हें कुछ पता ही नहीं था। मैं आपको यहां बताना चाहती हूं कि किसी दूसरे कैंसर के उलट सर्वाइकल कैंसर को हराना मुमकिन है। आपको बस अपने टेस्ट करवाने हैं और एचपीवी वैक्सीन लगवानी है।

सोशल मीडिया पर ट्रोल, एफआईआर की मांग
मॉडल पूनम पांडे की कथित मौत से जुड़े तमाम विवादों के बीच प्रचारक फ्लिन रेमेडियोज ने एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से मुंबई पुलिस से अभिनेत्री पूनम की कथित मौत के मामले की जांच का निवेदन किया। उन्होंने कहा है कि अभिनेत्री की सर्वाइकल से मौत की झूठी खबर फैलाई है तो भारतीय दंड संहिता के साथ-साथ आईटी अधिनियम की अन्य उचित धाराओं और पब्लिसिटी स्टंट करने के लिए एफआईआर दर्ज करें। रेमेडियोज ने यह भी कहा कि अगर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है तो वह उचित अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। उन्होंने कहा कि यह पब्लिसिटी स्टंट बड़े पैमाने पर फर्जी खबर का स्पष्ट मामला है और कार्रवाई की जानी चाहिए।