Homeअपराध

दुर्ग में पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के रिश्तेदार के घर पर लाखों की चोरी

दुर्ग में पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के रिश्तेदार के घर पर लाखों की चोरी


दुर्ग में पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के रिश्तेदार के घर पर लाखों की चोरी
– प्रार्थी सपरिवार शादी में गया हुआ था रायपुर
दुर्ग। दुर्ग के न्यू आदर्शनगर में चोरी का बड़ा मामला प्रकाश में आया है। अज्ञात चोर ने सूने आवास का ताला तोड़कर आलमारी में रखे करीब 2 किलो सोना, 15 किलो चांदी के जेवरातों के अलावा 10 लाख रूपए नगदी रकम पर हाथ साफ कर दिया। कुल चोरी लाखों रूपए में बताई जा रही हैं। प्रार्थी पंकज राठी क्वार्टर नम्बर जी-8 न्यू आदर्श नगर निवासी की रिपोर्ट पर पद्मनाभपुर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्ध जुर्म दर्ज कर मामले को जांच पर लिया हैं। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी पंकज राठी आकाशगंगा सुपेला में इलेक्ट्रानिक दुकान का संचालन करता हैं। वह पूर्व कैबिनेट मंत्री व रायपुर विधायक बृजमोहन अग्रवाल का रिश्तेदार है। प्रार्थी पंकज राठी 5 फरवरी को सपरिवार पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की बेटी की शादी में शामिल होने रायपुर गया हुआ था। जिससे श्री राठी का घर सूना था। जिसका फायदा उठाते हुए अज्ञात चोर ने चोरी का बड़ी वारदात को अंजाम दी। प्रार्थी पंकज राठी व उनका परिवार 6 फरवरी की रात करीब 12 बजे अपने न्यू आदर्श नगर स्थित घर पहुंचा तो उन्हे चोरी की घटना की खबर लगी। पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के रिश्तेदार के घर में चोरी की घटना से पुलिस महकमें हड़कंप का माहौल है। अज्ञात चोर की पतासाजी के लिए पुलिस युद्ध स्तर पर जुटी हुई। फिरहाल चोर का कोई सुराग नहीं मिल पाया हैं।

सेवानिवृत्त कर्मी के घर का टूटा ताला, जेवरात पार
सूने मकानों पर चोरों की नजर है। भिलाई-3 थाना अंतर्गत रेलवे से सेवानिवृत्त कर्मचारी अपनी बेटी के घर मिलने के लिए गया था इधर चोर ने ताला तोड़कर लाखों रुपए के सोने एवं चांदी के जेवरात पार कर दिया। भिलाई 3 पुलिस ने बताया कि प्रार्थी रवि शंकर पांडे (70 वर्ष ) निवासी वार्ड क्रमांक 23 आदर्श नगर चरोदा में रेलवे सेवानिवृत्त होकर परिवार सहित रहते हैं। 1 फरवरी की शाम को घर में ताला लगाकर पत्नी के साथ छोटी बेटी स्वाती पांडे के घर अमलेश्वर गये थे । मोहल्ले का युवक 4 फरवरी को प्रार्थी को फोन कर बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है। उसी दिन दोपहर को घर आकर देखा कोई अज्ञात चोर ने घर का तोड़कर अंदर प्रवेश किया । कमरे में आलमारी में रखे पुराना इस्तेमाली जेवरात सोने का कंगन 02 नग, सोने की लेडिस अंगूठी 01 नग, सोने का मंगलसूत्र 01 नग, सोने की झुमकी 04 नग, सोने का टाप्स 01 जोडी, चांदी की पायजेब 04 नग, बच्चों वाला चांदी का पायल 04 नग एवं नगद 4000 रुपए जुमला कीमती 1 लाख 20 हजार रू को चोरी कर ले गया है।