Homeछत्तीसगढ़स्पोर्ट्स

बैडमिंटन एशिया मिक्सड टीम चैम्पियनशीप दुबई के लिए आकर्षि का चयन


बैडमिंटन एशिया मिक्सड टीम चैम्पियनशीप दुबई के लिए आकर्षि का चयन
हिंदूवादी। न्यूज
दुर्ग। बैडमिंटन में वर्ल्ड रैंकिंग खिलाड़ी छत्तीसगढ़ दुर्ग की निवासी आकर्षि कश्यप ने बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा नोएडा(उत्तरप्रदेश) में आयोजित सेलेक्शन ट्रायल में असम की खिलाड़ी अस्मिता चहिये को हराकर अपनी जगह पक्की कर ली है। जिससे आकर्षि दुबई में 14 से 19 फरवरी तक आयोजित बैडमिंटन एशिया मिक्सड टीम चैम्पियनशीप में हिस्सा लेगी। वुमेन्स सिंगल्स में आकर्षि कश्यप और पीवी सिंधू देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। आकर्षि का अगला इंटरनेशनल टूर्नामेंट मलेशिया मास्टर सुपर 1000 कुआला लूम्पूर में 10 जनवरी से शुरु होगा। पहला मैच चाइना के ताईपेई प्लेयर वेन ची सी से होगा। सेलेक्शन ट्रायल बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा 3 जनवरी को नोएडा के राईस स्पोर्ट्स अरेरा में आयोजित किया गया था। सेलेक्शन ट्रायल में देश की स्टार खिलाड़ी साईना नेहवाल को भी हिस्सा लेना था, लेकिन वह शामिल नहीं हो पाई।