-घर बैठे दी जा रही है सोलह तरह की सुविधा,14545 पर कॉल करने वाले 9717 हितग्राहियो के घर तक पहुचा प्रमाण पत्र:
-दुर्ग में मितानों ने नौ हजार प्रकरण तैयार कर लोगों को घर बैठे सुविधा उपलब्ध कराई, सीधे घर पहुंच सुविधा मिलने से लोगों को मिली राहत:
दुर्ग/ नगर पालिक निगम सीमाक्षेत्र अंतर्गत निगम द्वारा आम लोगों की सुविधा के लिए पिछले साल एक मई में शुरू किए गए मुख्यमंत्री मितान योजना में निवास प्रमाण पत्र बनाने और आधार कार्ड बनाने सबसे ज्यादा अर्जियां पहुंच रही है। सालभर में दुर्ग नगर निगम में ही मितानों ने नौ हजार प्रकरण तैयार कर लोगों को घर बैठे सुविधा उपलब्ध कराई है। सीधे घर पहुंच सुविधा मिलने से लोगों को काफी राहत भी मिल रही है।जानकारी अनुसार सबसे ज्यादा आवेदन बाल आधार कार्ड बनाने सामने आए है। इसके लिए 3367 आवेदन आए थे, जिसमें 3255 लोगों को कार्ड बनाया जा चुका है। इसके आलावा आय प्रमाण पत्र के लिए 2650 आवेदन आए, जिसमें 2540 दस्तावेज बनाए गए। इसी तरह निवास प्रमाण पत्र बनाने 1094 आवेदन आए और 1002 बन गए। इसी तरह 1001 आवेदन मोबाइल नंबर बदलने के लिए आए, 994 लोगों का कार्य किया गया। सालभर में निपटे 9000 से अधिक आवेदन जानकारी अनुसार जन्म प्रमाण पत्र के लिए 120 में 106 प्रकरण निपटे, मृत्यु प्रमाण पत्र 59 में से 39 बने, विवाह प्रमाण पत्र 270 में से 222 बजे जन्म प्रमाण पत्र में सुधार 20 में 7 किए गए, विवाह प्रमाण पत्र में सुधार 10 में 9 किए, गोमास्त लाइसेंस 47 में 15 किए, पैन कार्ड 139 आए 85 बजे है। इस तरह निगम के पास 5033 अर्जी 4672 को लाभ दिया गया। इसी तरह राजस्व में अनुसूचित जाति व जनजाति प्रमाण पत्र के लिए 132 आए 67 बने, पिछडा वर्ग के लिए 800 आए 613 बने, जमीन के दस्तावेज नकल के लिए सात में एक बने है।राजस्व में 4684 आवेदन आए और 4223 बनाए गए। आपको बता दे कि घर बैठे नागरिको को मिल रही सोलह तरह की सुविधा मितान योजना के तहत लोगों को जन्म प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र में सुधार, मृत्यु प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र में सुधार, मूल निवासी प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण व प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र, दुकान और स्थापना पंजीकरण संबंधी दस्तावेज, भूमि की रिकार्ड की नकल, भूमि सूचना, आधार कार्ड पंजीकरण, 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड और पता व मोबाइल नंबर में सुधार, पैन नम्बर प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र पेन अपडेट व डुप्लीकेट इत्यादि सेवाएं मितानजनों के माध्यम से घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ पचास रूपए निर्धारित किया गया है। मुख्यमंत्री मितान योजना को 1 साल पूरे हुए,जरूरी सेवाओं के लिए टोल फ्री नंबर 14545 पर संपर्क करने वाले 9000 से अधिक नगर निगम क्षेत के हितग्राहियों को मिला घर पहुंच प्रमाण पत्र।