नवोदय राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तत्वाधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के विस्तार एवं उपलब्धियों पर शासकीय बालक स्कूल बेमेतरा में जवाहर नवोदय विद्यालय बेमेतरा के तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बेमेतरा जिले के जिला शिक्षा अधिकारी एवं बेमेतरा के चारो ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी, सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित थे। विद्यालय की प्राचार्या लक्ष्मी सिंह ने स्टॉफ एवं छात्रों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 5+3+3+4 पर आधारित है। पांच वर्ष तक बच्चों को फाउंडेशन स्टेज में रखा जाएगा। जिसमें शिक्षा की व्यवस्था आंगनबाड़ी द्वारा संचालित हो रही है। प्रीपेटरी स्टेज 3 वर्ष तक, मिडिल स्टेज 3 वर्ष तक जिसमें वोकेशनल कोर्स की व्यवस्था विद्यार्थियों के लिए की जाएगी। सेकंडरी स्टेज 4 साल का होगा। इस नीति के अंतर्गत हर विद्यार्थियों की विशिष्ठ क्षमताओं की पहचान कर उसके समग्र विकास पर बल दिया जा रहा है।
शिक्षा नीति में ‘त्रिभाषा सूत्र’ को लागू करने पर पुनरू प्रतिबद्धता व्यक्त की गई है, क्योंकि देश के कुछ राज्य अभी तक इसका अमल नहीं कर रहे हैं। साथ ही त्रिभाषा नीति की जो भावना थी कि उत्तर के राज्य अर्थात हिन्दी भाषी राज्य के छात्र दक्षिण या अन्य राज्यों की एक भाषा सीखेंगे और अहिन्दी भाषी राज्यों के छात्र हिन्दी सीखेंगे ऐसा व्यावहारिक रूप से किया नहीं गया। इस हेतु इस नीति में भारतीय भाषाओं के शिक्षण को बढ़ावा देने हेतु राज्य परस्पर अनुबंध कर भाषा शिक्षकों का आदान-प्रदान कर सकते हैं, इस प्रकार का सुझाव भी दिया गया है। त्रिभाषा सूत्र के क्रियान्वयन को लेकर और एक प्रावधान है कि छात्रों को तीन में से दो भारतीय भाषाएं चुनना अनिवार्य होगा। एनईपी कैसे सीखे पर जोर देकर शिक्षा को समावेशी बनाने की दिशा में बढ़ रही है। इस अवसर पर नई शिक्षा नीति के व्यापक प्रचार और प्रसार पर भी जोर दिया गया।
हिंदूवादी रिपोर्टर, बेमेतरा,, ,