नवागढ़ स्थित एक बाइक शो रूम का ताला तोड़कर चोर 3 नई बाइक चोरी कर ले गए। मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से बाइक बरामद की गई।
चोरी की घटना की सूचना नवनीत सिंह खुराना उम्र 39 साल निवासी वार्ड नं. 05 नवागढ़ ने पुलिस को दी। घटना 24 जून की रात 01.30 बजे से 02.30 बजे के मध्य की है। बाइक की कीमत करीब 2 लाख रूपये आंकी गई है। प्रकरण में विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सतीश नेताम निवासी वार्ड नं. 11 शंकर नगर नवागढ दूसरे के खंडहर घर में मोटर सायकल छुपाकर रखा है कि सुचना पर सतीश नेताम को अभिरक्षा में लेकर उक्त घटना के संबंध में पुछताछ करने पर अपने साथी प्रहलाद निषाद एवं छत्रपाल निर्मलकर के साथ मिलकर हीरो शो रूम नवागढ से तीन नग एचएफ डिलक्स मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया। उक्त आरोपियों के कब्जे से चोरी गई 03 नग मोटर सायकल कीमती करीबन 02 लाख रूपये बरामद किया गया।
आरोपियों में सतीश नेताम उम्र 23 साल, प्रहलाद निषाद पिता बनझुलवा निषाद उम्र 25 साल, क्षत्रपाल निर्मलकर उम्र 20 साल सभी तीनो निवासी नवागढ शामिल हैं। तीनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया है।
हिंदूवादी रिपोर्टर*बेमेतरा* *,