सरस्वती शिशु मंदिर ग्रामीण विद्यालय दर्शन कार्यक्रम हुआ
सुनील श्रीवास्तव प्रधानाचार्य कसारीडीह दुर्ग एवं द्वारिका साहू
प्रधानाचार्य बटरेल द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर सेलूद विद्यालय का अवलोकन किया गया।
जिसमे शिक्षक आचार्य, दीदीयों को विद्यालय के विकास विस्तार के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती पलक बंछोर एवं समिति सदस्य श्री सुरेन्द्र बंछोर एवं श्री तारेन्द्र बंछोर से साथ साथ 10 शिक्षक आचार्य दीदीयां उपस्थित रहे।
आज दिनभर विद्यालय में अनेक कार्यक्रम एवं बैठक सम्पन्न हुआ जिसमें सरस्वती वंदना, अतिथि स्वागत, आचार्यो की बैठक, प्रवेश पर चर्चा पालको की बैठक, एवं छात्र भैया बहनो के साथ विस्तार से चर्चा कर मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
इसी प्रकार आज छत्तीसगढ़ प्रांत के 900 सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों में विद्यालय दर्शन कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
इस कार्यक्रम के जिला समन्वयक शत्रुहन देवांगन ने
यह जानकारी प्रदान की।
हिंदूवादी रिपोर्टर*बेमेतरा* *,