हिंदूवादी न्यूज। बेमेतरा
ग्राम परपोड़ा में पोला उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर कई मजेदार खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। राजीव युवा मितान क्लब ने आयोजन में अपना योगदान दिया। बाजार चौक में 12 बजे से शुरू हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश मंडल ने की। उपाध्यक्ष मोती साहू ,सचिव दिनेश कुमार, कोषाध्यक्ष जितेंद्र साहू, भानु राघवेंद्र, नरेंद्र ,दौलत, कमलेश लोकेश इनके साथ मुख्य रूप से उपसरपंच डोमन साहू , कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भुवनेश्वर साहू, बलदाऊ साहू समाज साहू समाज के उपाध्यक्ष मनोज मंडल , ग्राम पंचायत के पंच एवं स्व सहायता समूह की महिलाएं एवं राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य गण के साथ पूर्व सरपंच के पुत्र शंकर साहू उपस्थिति थे। महिलाओं, युवतियों के साथ बच्चों के खेल हुए। अंत में बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। कबड्डी में नारधी टीम विजेता रही। कुर्सी दौड़ में प्रथम राधिका द्वितीय बिसंतीन, फुगड़ी में प्रथम चंचल द्वितीय गनेसिया रस्सा कशी में ललित, यूनिती ,लोकेश्वरी पुन्नी निषाद विजेता हुए,एवं संकली , और सुई धागा बैलून फुलाने , खो खो जैसे अन्य खेल खेले गए। ईनाम प्रथम को साड़ी 151 रुपए द्वितीय को साड़ी के साथ 101 रुपए दिए सामूहिक खेल में बच्चों को टिफिन और पानी बॉटल दी गई।कार्यक्रम के बीच बीच में पानी की तेज बारिश से कुछ समय के लिए खेल रोके गए फिर पुनः खेल हुए। लोगो में तीजा पोरा तिहार के कार्यक्रम को काफी पसंद किया ।
हिंदूवादी,रिपोर्टर बेमेतरा, ,,