Homeछत्तीसगढ़अपराध

भिंभौरी में 16 पौवा शराब के साथ एक गिरफ्तार

भिंभौरी में 16 पौवा शराब के साथ एक गिरफ्तार


पुलिस चौकी कंडरका, थाना बेरला के ग्राम भिंभौरी में अवैध शराब बिक्री का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (1) ख आबकारी एक्ट के तहत अपराध किया गया है। जब्त 18 पौवा देशी मसाला शराब की कीमत 1,980 आंकी गई है। आरोपी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धारा 151/107,116 (3) के तहत भी करवाई की गई। आरोपी का नाम लेखराम पिता महेत्तर सिन्हा उम्र 54 साल निवासी भिंभौरी बताया गया है। उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

 

 

हिंदूवादी रिपोर्टर*बेमेतरा* *,