प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को दुर्ग प्रवास पर थे। वे मानस भवन में कोसरिया यादव महासभा द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने भाजपा नेताओं पर जमकर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं का असली चेहरा प्रदेश की जनता समझ चुकी है। 5 साल तक बंगले में दुबके रहे इन नेताओं को अब जनता की याद आ रही है। चुनाव आते ही झूठी कमियां गिना रहे हैं। जो नेता अपने पूर्व मुख्यमंत्री और नेता डा रमन सिंह की नहीं सुन रहे, वे जनता की कैसे सुनेंगे। जनता सब समझ चुकी है। जनता ने ही भाजपा के इन नेताओं को पिछले चुनाव में बाहर का रास्ता दिखाया था। इस बार भी ऐसा ही होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को पता ही नहीं है कि छत्तीसगढ़ ने इन 5 सालों में कितना अधिक विकास किया है। कार्यक्रम में विधायक अरुण वोरा, महापौर दुर्ग धीरज बाकलीवाल, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष आरएन वर्मा, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्र साहू, राजस्व प्रभारी ऋषभ जैन प्रमुख रूप से मौजूद थे।
भूपेश बघेल ने कहा कि यादव समाज भगवान कृष्ण को मानने वाला समाज है। भगवान कृष्ण के विभन्न रूपों में हम दर्शन करते है। आज भगवान कृष्ण के जन्मदिवस के अवसर पर समाज जन्मोत्सव मना रहा है। सरकार में समाज के प्रतिनिधित्व के संबंध में अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि प्रजातंत्र में सभी समाज को अवसर मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार समाज के सभी वर्गों के लिए योजना बनाई है। छत्तीसगढ़ किसानों का प्रदेश है। आज यहां के किसान खुश है। प्रदेश में कृषि के साथ व्यापार और उद्योग सभी चल रहे है। प्रदेश में धान के साथ दुग्ध उत्पादन भी बढ़ा है। कोई समाज ऐसा नही जिसको सरकार जमीन नही दिया हो। सभी समाज को जमीन उपलब्ध कराया गया है। साथ ही समाज के मांग के अनुसार भवन बनाने राशि भी दे रहे है। मुख्यमंत्री जी ने समाज के मांग का जिक्र करते हुए कहा कि यादव समाज जमीन के लिए कलेक्ट्रेट में आवेदन प्रस्तुत कर निर्धारित मापदण्ड के अनुसार जमीन की व्यवस्था करा लें। जमीन मिलने पर भवन के लिए सरकार राशि उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि सरकार छत्तीसगढ़ के विकास के साथ यहां लोगों के लिए रोजगार का प्रबंध करा रही है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शोभा यात्रा में शामिल लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कोसरिया यादव समाज दुर्ग के अध्यक्ष श्री बोधन यादव ने स्वागत भाषण में समाज की विभिन्न मांगों की ओर मुख्यमंत्री जी का ध्यान आकृष्ट किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और कोसरिया यादव समाज के अन्य पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
हजरत बाबा सैय्यद अब्दुर्रहमान शाह काबुली रहमततुल्लाह अलैह की दरगाह पर मुख्यमंत्री ने चढ़ाई चादर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कोसरिया यादव महासभा द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा कार्यक्रम में शामिल होने के पूर्व दुर्ग के पुराना बस स्टैण्ड में हजरत बाबा सैय्यद अब्दुर्रहमान शाह काबुली रहमततुल्लाह अलैह की दरगाह पर चादर चढ़ाई और मथ्था टेककर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की। इस अवसर पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष श्री आर.एन. वर्मा, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र साहू, श्री रउफ कुरैशी, मोहम्मद असलम, अजहर जमील सहित दरगाह के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
वोरा को भाषण देने से रोका
आयोजित कार्यक्रम में भूपेश बघेल ने विधायक अरुण वोरा को भाषण देने से रोका। इसके बाद बघेल ने भाषण दिया। अपनी बात से जनता को अवगत कराया। साथ ही समाज को सामाजिक भवन के 3 एकड़ जमीन दिए जाने की घोषणा की। इस दौरान पूरे समय एमआईसी ऋषभ जैन उनके साथ थे।