Homeछत्तीसगढ़राजनीति

वोरा के खिलाफ मोर्चे पर भाजपा, संतोष सोनी ने कहा-विधायक की असलीयत सामने आ चुकी, गरीबों का हक मारने की साजिश हुई

वोरा के खिलाफ मोर्चे पर भाजपा, संतोष सोनी ने कहा-विधायक की असलीयत सामने आ चुकी, गरीबों का हक मारने की साजिश हुई


दुर्ग।

शहर विधायक अरुण वोरा के खिलाफ भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है। वरिष्ठ नेता संतोष सोनी ने कहा कि विधायक की असलीयत अब सबके सामने आ चुकी है। नगर निगम की शहर सरकार के आड़ में गरीबों का हक मारने की साजिश रची गई। अब परत दर परत सारी बातें सामने आने लगी है। पीएम आवास के हक से गरीबों को चार साल वंचित रखा। अब पेंशन हितग्राहियों को आधार कार्ड के नाम पर चक्कर लगवाए जा रहे हैं। उनकी पेंशन रोक दी गई है। गरीब और बुजुर्ग परेशान हो रहे हैं। गरीबों को अंतिम संस्कार के लिए दी जाने वाली 2 हजार रुपए की राशि भी जारी नहीं हो रही है। भाजपा शासन में श्रद्धांजलि योजना शुरू हुई थी, जिसे कांग्रेस के ये नेता रोक रहे हैं। भाजपा अब इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। इसके विरोध में 15फरवरी को विधायक अरुण वोरा निवास का घेराव किया जायेगा। आम जनता के साथ मिलकर घर के बाहर प्रदर्शन किया जायेगा।

भाजपा कार्यालय में हुई बैठक

इधर भाजपा कार्यालय में आगामी 15 फरवरी को मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के निमित्त एवं प्रदेश कांग्रेस सरकार के प्रशासनिक अक्षमता, कुशासन, भ्रष्टाचार, स्वेच्छाचारिता, जनता की मूलभूत समस्याओं के निराकरण में नाकामी, खराब कानून व्यवस्था, चोरी-लूट-डकैती-हत्या-बलात्कार जैसी बढ़ती अपराधिक घटनाएं, सड़क दुर्घटनाएं, पट्टा वितरण पर रोक, पेयजल समस्या, अवैध शराब बिक्री, नशा कारोबारियों को संरक्षण, ठप्प सफाई व्यवस्था जैसे अनेकों जनविरोधी कृत्यों के खिलाफ दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा के आवास का घेराव 15 फरवरी को भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में किया जाएगा। जिसके निमित्त सोमवार को जिला भाजपा कार्यालय में दुर्ग शहर विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा की अध्यक्षता आयोजित हुई। बैठक में कार्यकर्ताओं ने एकमत होकर विधायक वोरा के घेराव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और आम जनता को सहभागी बनाने का संकल्प लिया। भाजपा नेताओं ने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने-अपने वार्ड से जनता को उनको केंद्र सरकार की हर योजनाओं का लाभ दिलाने एवं प्रदेश सरकार के वादाखिलाफी सरकार के विरोध के लिए अपने साथ लेकर पहुंचेगा।

बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रत्येक कार्यकर्ता चुनावी मोड में आ चुका है और साथ ही साथ हर कार्यकर्ता अपने वार्ड मे निवासरत जनमानस की पीड़ा को समझते हुए उन्हें उनका अधिकार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध भी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण योजना में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना से प्रदेश की कांग्रेस सरकार के द्वारा हितग्राहियों को वंचित रखा गया है। आज जग जाहिर है कि किसी का आशियाना टूटा हुआ है, किसी का मकान अधूरा है और कोई मकान के लिए राशि आबंटन की बाट जोह रहा है लेकिन प्रदेश सरकार संवेदनहीन बनी हुई है। विधायक अरुण वोरा के फोटोबाजी के रवैया के चलते आज शहर के विभिन्न वार्ड विकास के लिए तड़प रहे हैं। समस्त भाजपा कार्यकर्ता पूरी ताकत से 15 फरवरी को होने वाले दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा के निवास के घेराव में अपनी सहभागिता निभायें।

आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से दुर्ग विधानसभा प्रभारी पूर्व विधायक प्रीतम साहू, जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक, वरिष्ठ भाजपा नेता अजय तिवारी मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के आंदोलन के प्रभारी नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा, सह प्रभारी एवं प्रवक्ता दिनेश देवांगन, डॉक्टर देव नारायण तांडी, जिला उपाध्यक्ष अलका बाघमार दिलीप साहू, मंत्री आशीष निंमजे,सह कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल जिला कार्यालय मंत्री मनोज सोनी, सह कार्यालय मंत्री मदन वाडई, जिला मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, सह प्रभारी राकेश दुग्गड, सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर, डॉक्टर सुनील साहू, दीपक चोपड़ा, सुनील अग्रवाल, मोर्चा अध्यक्ष संतोष कोसरे, विनायक ताम्रकार, मंडल महामंत्री देवनारायण चंद्राकार, विजय ताम्रकार बंटी चौहान राहुल पंडित राकेश यादव संतोष सोनी नीरज पांडेय जितेंद्र राजपूत पार्षद नरेंद्र बंजारे गायत्री साहू काशीराम कोसरे ओम प्रकाश सेन, मनीष साहू नरेश तेजवानी लीना दिनेश देवांगन चमेली साहू पुष्पा गुलाब वर्मा शशि द्वारका साहू हेमा शर्मा अभिषेक टंडन शुभम साहू अनूप सोनी गोपी पटेल जगदीश शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।