4 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्ग में सभा की। इसके जवाब में 6 नवंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग पहुंच रहे हैं। वे शाम करीब 4 बजे से रोड शो करेंगे। इस दौरान वे कांग्रेस प्रत्याशी अरुण वोरा के पक्ष में माहौल बनायेंगे। कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ बैठक करेंगे। उनका रोड शो पुरानी गंज मंडी से शुरू होगा। हरिजन पारा, शिव पारा, चंडी मंदिर, ब्रहामण पारा, बनिया पारा, तकियापारा, इंदिरा मार्केट होते हुए शहर के अन्य प्रमुख मार्गों से गुजरेगा। हर वार्ड में मुख्यमंत्री के भव्य स्वागत की तैयारियां की गई हैं।