Homeछत्तीसगढ़राजनीति

पिछली बार 68 सीटें जीती, इस बार 75 पार: मुख्यमंत्री

पिछली बार 68 सीटें जीती, इस बार 75 पार: मुख्यमंत्री


बेमेतरा जिला में सहकारी समिति भिंभौरी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आम सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले बार 68 सीट जीती थी। इस बार 75 से ज्यादा सीट जीतकर आयेंगे। उन्होंने ईडी को लेकर कहा कि आज शहर में जितने कुत्ते नहीं हैं, उससे ज्यादा ईडी वाले नजर आ रहे हैं। जिसमें बेमेतरा जिला के गांव से आए हुए कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामेश्वर ने की। कविता साहू कांग्रेस नेत्री ने संबोधित किया साथ ही भीखम साहू और कांग्रेस के वरिष्ठ जनों ने भी अपने विचार रखें।गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा किसानों को कर्ज माफी देने से व्यापारियों को लाभ हुआ, त्योहार और निर्माण कार्य करने के लिए किसान अपने धन को खर्च करते हैं वह धन घूम कर व्यापारियों तक पहुंचता है जिससे धन का सदुपयोग होता है और धन मार्केट में सर्कुलेट होता है जिससे सभी को फायदा होता है साथ ही उन्होंने अपने उद्बोधन में अपने भाषण में कांग्रेस की खूबियां को बखूबी बताया कि कांग्रेस ने आज तक जो कहा उसे पूरा किया उसके पश्चात भाषण के अंतिम चरण में भूपेश बघेल ने कहा कि कर्ज माफी किसने की, धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है, आने वाले समय में बिजली बिल 200 यूनिट तक माफ की जाएगी। साथ ही गैस सिलेंडर का 500 वापस खाता में आ जाएगी जिससे ग्रहणियों का आर्थिक बोझ कम होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो अपने घोषणा पत्र में कहा उसे पूरा किया है सरकार बनते ही उन्होंने किसानों का कर्ज माफ किया है महिलाओं के समूह का कर्ज माफ किया है। जनता से उन्होंने सवाल किया कि पिछले बार हम कितने वोटो से जीते तो जनता की तरफ से कहा गया की 25000 वोटो से फिर उन्होंने इस पर दूसरा प्रश्न किया कि इस बार हम कितने वोटो से जीतेंगे तो जनता की तरफ से आवाज आई इस बार 50000 वोटो से जीतेंगे ,उन्होंने कहा की इस बार जनता का उत्साह देखते ही बनता है ,युवा किसान महिला सभी वर्ग का उन्होंने उनकी सरकार ने बहुत ध्यान रखा । अंत में कहां की कका अभी जिंदा है। लोगों ने भी प्रति उत्तर में कहा कका अभी जिंदा है।