Homeछत्तीसगढ़राजनीति

दुर्ग में टिकट के लिए कांग्रेस में बवाल जारी, बिना जानकारी दिए पर्यवेक्षक पहुंचे, दावेदारों ने पीसीसी अध्यक्ष से की शिकायत

दुर्ग में टिकट के लिए कांग्रेस में बवाल जारी, बिना जानकारी दिए पर्यवेक्षक पहुंचे, दावेदारों ने पीसीसी अध्यक्ष से की शिकायत


दुर्ग विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी चयन को लेकर बवाल जारी है। सोमवार को स्क्रीनिंग कमेटी सदस्य डा. एल हनुमंथैया दुर्ग सर्किट हाउस पहुंचे। उन्होंने संभावित दावेदारों से बारी बारी चर्चा की। इस बीच दुर्ग से दावेदारी करने वाले 18 लोगों ने आरोप लगाया कि उन्हें हनुमंथैया के आने की सूचना ही नहीं दी गई। जबकि वे भी दावेदार हैं। इसके बाद कार्यकर्ताओं में आक्रोश बढ़ गया। उन्होंने अपने अपने स्तर पर मामले की शिकायत भी की। यहां तक हस्ताक्षर अभियान चलाकर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को लेटर लिखकर शिकायत तक कर दी। बता दें कि दुर्ग से अरुण वोरा विधायक हैं। पिछले 6 बार से पार्टी ने उन्हें ही टिकट दी। इसमें वे तीन बार जीते और तीन बार हारे। इस बार उनके खिलाफ 21 कार्यकर्ताओं ने दावेदारी पेश कर दी है।

इन्होंने दावेदारी पेश की है

दुर्ग विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बनाने के लिए कुल 21 नाम आए हैं। उनमें अरुण वोरा, ऋषभ जैन, आरएन वर्मा, राजेश यादव, एनी पीटर, संजय धनकर, दुष्यंत देवांगन, अनिल जायसवाल, पोषण साहू, प्रमोद साहू, अरुण वोरा, भुनेश साहू, विनोद सेन, दीपक दुबे, मदन जैन, आशीष तिवारी, देवेश मिश्रा, कल्पना देशमुख, मोहम्मद अजगर, गुरदीप भाटिया, सोनू साहू सहित अन्य। बता दें कि कुछ एक नाम ऐसे भी हैं, जिन पार्टी अलग से विचार कर रही है। उन्होंने आवेदन नहीं किया है, पार्टी के बड़े नेता ने उन्हें भी स्थित बनने पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने की बात कही है। राजनिक सूत्रों के मुताबिक यदि दो से तीन लोगों में टिकट का मामला फंसता है तो इस विकल्प को मैदान में उतारा जा सकता है। रायपुर बंगले में एक दिन पहले ही इस विषय पर चर्चा की भी खबर है।