भिलाई नगर से कांग्रेस प्रत्याशी और वर्तमान विधायक देवेंद्र यादव ने आयोग के समक्ष अपनी संपत्ति और अपराधिक रिकार्ड की जानकारी शपथ पत्र के माध्यम से दी है। इसमें उन्होंने आयोग को बताया है कि उनके नाम मनी लॉन्ड्रिंग समेत 4 अपराध दर्ज हैं। इन मामलों में सुनवाई चल रही है। उन्होंने आयोग को बताया कि रायपुर और बिलासपुर में तीन मामले अलग अलग धारा 147, 186, 353, 332, 427 सहित अन्य में अपराध पंजीबद्ध है, जिन पर सुनवाई जारी है। एक में भी अंतिम फैसला नहीं आया है। ईडी केंद्रीय प्रवर्तन ने भी एक मामले में उन्हें आरोपी बनाया है। मामला मनी लांड्रिंग से जुड़ा है। देवेंद्र ने अपनी और अपनी पत्नी श्रुतिका ताम्रकार की संपत्ति का भी ब्योरा दिया है। उन्होंने करीब 1.40 करोड़ की चल संपत्ति अपने पास और 1.48 करोड़ की चल संपत्ति पत्नी के पास होना बताया है। इसके अलावा अचल संपत्ति के मामले में आयोग को दी जानकारी में उन्होंने अपने नाम 33.98 लाख रुपए और पत्नी के नाम 1.70 करोड़ की संपत्ति का ब्योरा दिया है। ये संपत्ति कौशाम्बी उत्तर प्रदेश, आनंद गांव बेरला, धमधा, नकटी रायपुर, रिसाली, हाउसिंग बोर्ड भिलाई में बताई गई है। उनकी पत्नी श्रुतिका के नाम 2.36 करोड़ रुपए का ऋण है। इसमें 62.91 लाख का ऋण उन्होंने अपने पति यानी देवेंद्र यादव से ही ले रखा है।