दुर्ग
इंदिरा मार्केट व स्टेशन रोड़ से डिवाईडर हटाने की व्यापारियों की मुहिम हर जनप्रतिनिधी, हर प्रशासनिक अधिकारी के दरवाजे तक जा रही है । नये वर्ष में पुन: इस आंदोलन को गति देने के लिए व्यापारियों का प्रतिनिधी मंडल दुर्ग शहर महापौर श्री धीरज बाकलीवाल जी से मिला । डिवाईडर हटाने की मुहिम व इसके लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देने के बाद महापौर से भी समर्थन व सहयोग मांगा गया । महापौर धीरज बाकलीवाल जी ने भी व्यापारियों से इस काम में हर संभव प्रयास करने की बात कही व आश्वस्त किया की इसके लिए हर मंच पर वे व्यापीरियों का साथ देंगे । उन्होंने कहा कि यदि जनता चाहेगी तो डिवाइडर ज़रूर हटेगा। उन्होंने इस विषय को लेकर कलेक्टर से फोन पर बात की। साथ ही उन्हें तत्काल इसका समाधान निकालने कहा। महापौर ने व्यापारियों से कहा कि चूंकि उनके परिवार की भी दुकानें इंदिरा मार्केट क्षेत्र में ही है इसलिए वे भी डिवाईडर से व्यापार व बाजार पर पड़ रहे विपरित प्रभाव को लेकर चिंतित है । ऑन लाईन व ग्राहकों के दूसरे शहर के बाजारों की ओर पलायन के प्रति भी उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्ग निगम व्दारा कुछ ऐसे प्रोजेक्ट पर भी काम हो रहा है जिससे लोग बाजारों की ओर वापस लौटें । महापौर ने भी व्यापारियो के समक्ष इस बात पर सहमति दी की डिवाईड से व्यापार व बाजार को जिस तरिके से नुकसान हो रहा है व ग्राहकों का पलायन हो रहा है वह जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अमले में भी चिंता व चर्चा का विषय है । व्यापारियों की पीड़ा हर मंच पर समझी जा रही है व इसका किस तरह से समाधान किया जाए इस पेंच को समझा जा रहा है । कुछ व्यवहारिक दिक्कते हैं इसलिए थोड़ा समय जरुर लगेगा पर डिवाईडर हटाने के लिए कोई ठोस कदम जरुर उठाया जायेगा । व्यापारियों ने अपनी मांग महापौर के सामने एक लाईन में रखते हुए कहा कि डिवाईडर पूरी तरह से हटाया जाए व पूर्वस्थिति बहाल की जाए ।
महापौर से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में अनिल बल्लेवार, बसंत कुमार मोदी, राज आड़तिया, पवन बड़जात्या, दिलीप मारोटी, सुरजीत सिंह सलूजा , विनेश वाघेला, राकेश गोलछा, दिनेश सुराना, श्रीनिवास शर्मा, सन्नी मोहनानी, जगदीश केवलतानी, टीकमदास मोहनानी, नवीन कुमार अठवानी, राजा सेलकाॅम, निदीश खण्डेलवाल, विंसेंट डिसूजा, किरण पटेल, विनय वर्मा, विजय सचदेव, निखिल मोहनानी, बालानी जी, नवकार कटपीस, सतीश जसवानी, धरम सिंह, शंकर साहबानी, दिलशाद खान, शेख फैजुद़दीन, किंग मोबाईल, कृष्णा जिंस, एन.के. मोदी, हरिभाई टांक, विनोद सचदेव, नियाज मंसूरी, इम्तियाज भाई, संजय चौपड़ा, अनुज चंद्राकर,एजाज मंसूरी, मोंटू, सीटू आदि व्यापारीगण सम्मिलित थे ।