नगर पालिक निगम क्षेत्र सीमा अंतर्गत शहर पद्मनाभपुर सहित 6 वार्डो में अमृत मिशन कार्य प्रगति पर है। महापौर धीरज बाकलीवाल ने कार्य की निरीक्षण किया। जलकार्य प्रभारी संजय कोहले,एमआईसी शंकर ठाकुर व जलकार्य निरीक्षक नारायण सिंह ठाकुर के साथ कार्य स्थल पर मौजूद थे। योजना के अंतर्गत पदमनाभपुर में नये टंकी का निर्माण किया गया है जिसे पूर्व पाईप लाईनों में जोड़ा जा रहा है, जिसके अंतर्गत श्री पंडित निवास के सामने 600 एमएम डाया की बड़ी पाईप लाईन को जोड़ा गया है। वार्ड नं 45 व 46 पाईप लाईन से कुछ गंदगी के रूप में पाईप लाईनों से पानी के साथ निकलने के कारण सफाई किया जा रहा है जिसके कुछ दिनों तक गंदा पानी मिलने की सम्भावना है।निगम महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर व जलकार्य प्रभारी संजय कोहले ने खेद प्रकट किया करते हुए कहा है कि पाईप लाईन सफाई होते ही पानी साफ मिलने लगेगा।