Homeनगर निगम

महापौर धीरज बाकलीवाल ने वार्ड 17 में डामरीकरण कार्य प्रारंभ करवाकर लिया जायजा

महापौर धीरज बाकलीवाल ने वार्ड 17 में डामरीकरण कार्य प्रारंभ करवाकर लिया जायजा


विधायक अरुण वोरा के मंशा के अनुरूप आज महापौर धीरज बाकलीवाल ने वार्ड क्रमांक 17 में सड़क डामरीकरण निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया।इस अवसर पर लोक कर्म विभाग अब्दुल गनी,एमआईसी संजय कोहले,भोला महोविया,शंकर ठाकुर,वार्ड पार्षद देवनारायण चन्द्राकर, एल्डरमेन अजय गुप्ता,पोषण साहू,कार्यपालन अभियंता सुशील बाबर सहित वार्डनागरिकगण मौजूद रहें। शिव मंदिर के सामने वाली गली रमेश मित्तल के घर से सुनीता शर्मा के घर होते हुए पुष्पक मेडिकल तक 13,50 लाख से बनाने वाली डामरीकरण कार्य प्रारंभ किया गया।महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा लोगो को बारिश में होने वाले परेशानियो से राहत मिलेगी,उन्होंने निगम अफसरों व ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश दिए।महापौर ने कहा शहर के बड़े विकास कार्यो के साथ-साथ ही वार्डो के भीतरी विकास कार्यो के लिए भी लगातार राशि लाई जा रही है और वार्डो में भूमिपूजन किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि वार्ड 17 की जनता को धूल व गढ्ढो से मुक्ति मिलेगी,साथ ही जल्द आवागमन सुगम होगा।