-कार्यादेश जारी होने के बाद काम नही करने वाले ठेकेदार को नोटिस जारी करें:महापौर
-वार्डो के विकास के संबंध में महापौर व आयुक्त ने वार्डवार पार्षदो के साथ बैठक का दूसरा दिन:
दुर्ग। निगम की समीक्षा बैठक में शहर की समस्याओं को तथा विकास को लेकर सुझावों एवम मांगों के संबंध में बैठक की अध्यक्षता कर रहे महापौर धीरज बाकलीवाल व आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कहा कि समीक्षा बैठक से विभागीय कार्यों में आसानी होगी और तेजी से कर संपादित किये जा सकेंगे।विधायक अरुण वोरा के मंशा के अनुरूप पार्षदो के सुझाव के अनुसार विकास कार्यो की बैठक वार्ड क्रमांक 9,10, और 12,14,15,19,21,22 तक के पार्षदो से उनकी समस्याओं पर तथा विकास कार्यो पर चर्चा की गई। महापौर ने कहा कि नगर निगम प्रशासन द्वारा हर संभव सुविधा दुर्ग के नागरिकों को प्रदान की जा रही है और आगे भी इसी तरह करती रहेगी। बैठक में पार्षदों ने भी अपने वार्ड की समस्याओ के बारे में बताया।बैठक में निगम सभापति राजेश यादव,एमआईसी सदस्य अब्दुल गनी,संजय कोहले,दीपक साहू,भोला महोविया,जयश्री जोशी,हमीद खोखर,शंकर ठाकुर, अनूप चंदनिया, नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा,पार्षद देवनारायण चन्द्राकर, चंद्रशेखर चन्द्राकर,काशीराम कोसरे, सतीश देवांगन,निर्मला साहू,अमित देवांगन,विजेंद्र भारद्वाज,खिलावन मटियारा,उषा ठाकुर, मौजूद रहें।महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा राज्य शासन की प्रत्येक योजना को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने में कहीं कोई कसर बाकी नहीं रहनी चाहिए।उनसे वार्ड और शहर विकास के लिए उनसे सुझाव भी मांगा जा रहा है।ताकि उनके वार्ड की जनता की मंशा के अनुरुप हम उस वार्ड में विकास कार्य कर सकें।उन्होनें कहा निर्माण कार्य में शहर वासियों की मंशा और आवश्यकता अनुसार विकास कार्यो का प्रावधान किया जाएगा।इसके लिए वार्डो के पार्षदों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली जा रही है । ताकि उनके वार्डो में बेहतर विकास किया जा सके।महापौर ने बैठक में पार्षदो से कहा कि अपने-अपने वार्डो के निर्माण कार्यो की सूची तैयार कर प्रस्तुत करें।15 वे वित्त एवं 14 वे वित्त और संधारण कार्यों की जानकारी अधिकारियों से ली गई। किस वार्डो में कितने कार्य पूर्ण हो चुके है और कितने कार्य होने के लिए बाकी है।उन्होंने ने कहा अधिकारी पार्षदो से संपर्क कर उनके वार्डो की समस्याओ एवं कार्यो की सूची बनाकर स्टीमेट बनाये।उन्होंने ये भी कहा जो कार्य बाकी है होली के पहले कार्य को पूरा कराये। महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कहा कार्य आदेश जारी होने के बाद काम नही करने वाले ठेकेदार को होली के पहले नोटिस जारी करें।बैठक में कार्यपालन अभियंता सुशील बाबर,आरके पांडेय,प्रकाशचंद थवानी,संजय ठाकुर,जावेद अली,आरके बोरकर,पंकज साहू,शरद रत्नाकर मौजूद रहें।