Homeछत्तीसगढ़राजनीति

हर सफाई मित्र के स्वास्थ्य की जांच कराएगा निगम: बाकलीवाल

हर सफाई मित्र के स्वास्थ्य की जांच कराएगा निगम: बाकलीवाल


-सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का शुभारंभ महापौर धीरज बाकलीवाल ने किया:

दुर्ग/ नगर पालिक निगम द्वारा 2 दिवसीय “सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का उद्घाटन महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा निगम कार्यालय में किया गया।
दो दिवसीय शिविर के प्रथम दिन 21 सितंबर 2023 क़ो कुल 97 स्वच्छता दीदी तथा सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ परिक्षण संपादित किया गया जिसमें 18 उच्च रक्तचाप 12 मधुमेह 26 सर्दी खांसी 20 रक्त परीक्षण किया गया।सभी स्वास्थ्य परीक्षण कराए गए कर्मचारियों को संबंधित बीमारियों/लक्षणों के आधार निःशुल्क दवाई वितरण किया गया।इस शिविर में कर्मचारियों की सुविधा के लिए अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ उलाने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं का स्टॉल भी लगाया गया था जिसमें मितान योजना, उज्जवला जैसे योजना बीमा योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,आयुष्मन कार्ड, आधारकार्ड आदि शामिल किया गया। विदित हो कि शासन के निर्देश पर स्वच्छता ही सेवा” अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसके अंतर्गत विगत दिन सफाई अभियान के लिए माननीय जन‌ प्रतिनिधियों,व्यापारियों,नागरिकों, स्वच्छता दीदि‌यों द्वारा शहर में रैली निकालकर जागाला संदेश दिया गया था।स्वच्छता दीदी एवं कर्मचारियों के उत्साह वर्धन के लिए महापौर धीरज बाकलीवाल,अब्दुल गनी,संजय कोहले,भोला महोविया,दीपक साहू सहित आदि द्वारा समूह चित्र लिया गया। कार्यक्रम में कुल 97 स्वच्छता दीदियों और कर्मचारियों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई जिसमें उज्जवला गैस 15, मितान योजना 5,जीवन बीमा योजना 23 आयुष्मान कार्ड 10 एवं प्रधानमंत्री आवास 18 लाभार्थी शिविर में शामिल किये गए।