Homeनगर निगम

महापौर के निर्देश पर दुर्ग निगम क्षेत्र में वार्ड वार हो रही है नालियो की सफाई

महापौर के निर्देश पर दुर्ग निगम क्षेत्र में वार्ड वार हो रही है नालियो की सफाई


-दुर्ग निगम क्षेत्र में वार्ड वार हो रही है नालियो की निरन्तर सफाई:

-शहर सफाई के लिए बड़ा अभियान,आयुक्त ने दिए स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश,शहर की सफाई अभियान के लिए मैदान में उतरे अधिकारी:

दुर्ग/ नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज वार्ड क्रमांक 16 सिकोला भाटा उत्तर और वार्ड क्रमांक 29 न्यूज बस स्टैंड क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया है।शहर के सभी बड़े नालाओ एवं वार्डो में स्थित छोटी व बड़ी नालियो की सफाई व्यवस्था पर सतत निगरानी रखी जा रही है और सफाई कार्य लगातार वार्ड वार जारी है।जहाँ-जहाँ वार्डो में स्थित नालियो में कचरा भरने की शिकायत आ रही है।प्राथमिकता के तौर पर सफाई गैंग लगाकर सफाई कराई जा रही है।इस हेतु नगर पालिक निगम स्वास्थ्य विभाग अमला सक्रिय है।महापौर धीरज बाकलीवाल व आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के दिशा निर्देश पर पूरा अमला मुस्तैदी के साथ प्रतिदिन वार्ड वार सूची के तहत सफाई अभियान में जुटा हुआ है।आज न्यू बस स्टैंड क्षेत्र के आस पास दुकान से लगे नालियो की गहराइयों तक सफाई मलबे निकालकर की जा रही है।इसके लिए स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली व सफाई दरोगा नियमित स्वच्छता कार्यो की मॉनिटरिंग भी कर रहे है।स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्रतिदिन सुबह से ही वार्ड वार सूची के तौर पर नालियो की सफाई कराई जा रही है।शहर के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने नगर निगम हर संभव प्रयास कर रही है। इसके तहत अब गली मोहल्लों में गंदगी से निजात पाने छोटे-छोटे कचरा को साफ कर उठाया जा रहा है। ताकि लोग वहां कचरा न फेंके। वहीं सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाते पाए जाने पर अर्थदंड वसूल किया जाएगा। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की प्रतियोगिता में नगर निगम को प्रथम पायदान में लाने स्वच्छता के हर मापदंडों पर कार्य किया जा रहा है। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने बाजार क्षेत्र व सड़क किनारे खाद्य सामग्री विक्रय करने वालों को अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखने और गीला एवं सूखा कचरा को पृथक-पृथक रखने की हिदायत दिए है, ताकि भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में बेतरतीब गंदगी न फैले।और शहर साफ सुथरा रहे। इस प्रकार आज वार्ड क्रमांक 16 सिकोला भाटा एवं वार्ड क्रमांक 29 न्यू बस स्टैंड में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया जिस पर न्यू बस स्टैंड में नालियों की सफाई कर चूना ब्लीचिंग पाउडर व दवाइयों का छिड़काव,बस स्टैंड वेटिंग हॉल की सफाई,और बैनर पोस्टर निकाला गया इन गतिविधियां पर वार्ड के नालियों की तले से सफाई एवं नाला-नाली के पास झाडियों की कटाई,सफाई उपरांत कचरे का परिवहन, झिल्ली, पन्नी बिनने का कार्य,तालाब के चारो तरफ सफाई, झाडी कटाई एवं मच्छर उन्मूलन हेतु दवाई छिडकाव कार्य,मुक्कड़ की सफाई,सी एण्ड डी मलबे की सफाई, बैनर पोस्टर हटाने का कार्य,दिवारों पर चस्पा विज्ञापनो को हटाने का कार्य, गंदगी फैलाने वालों पर अर्थदण्ड की कार्यवाही एवम सुलभ शौचालय की सफाई की गई।