स्वच्छ भारत मिशन दुर्ग में गर्त में, अब पीपीपी मॉडल में ट्रेंचिंग ग्राउंड से कचरा निष्पादन की तैयारी
हिंदूवादी। न्यूज
स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर की सफाई व्यवस्था बेहाल है। जीरो वेस्ट का दावा करने वाले निगम के चौक-चौराहों पर कचरे के ढेर आम बात हो गई है। ट्रेचिंग ग्राउंड में कचरा अब भी डंप हो रहा है। बनाए गए एसएलआरएम सेंटर से लेकर चौराहों से उठने वाला कचरा अब भी निगम की गाड़ियों में ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंच रहा है। अब तक ट्रेंचिंग ग्राउंड से भी हजारों टन कचरे का निष्पादन नहीं हो पाया है। अब निगम ने तय किया है कि पीपीपी मॉडल के माध्यम से इस कचरे का निष्पादन किया जाएगा। महापौर परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से निगम महापौर धीरज बाकलीवाल मौजूद थे।
बैठक में सफाई व्यवस्थाओं के अलावा राजस्व की स्थित के साथ एमआईसी सदस्यों के साथ विभागीय अधिकारियों से चर्चा की गई। शहीद चौक स्टेशन रोड दुर्ग खंडित प्रतिमाओं के स्थान पर नवीन प्रतिमा लगाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए 30 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई।
महापौर निधि से शिवनाथ नदी तट पर बनेगा नया उद्यान
महापौर निधि से शिवनाथ नदी मुक्तिधाम उद्यान का निर्माण किया जाएगा। उजाड़ हो चुकी पुष्प वाटिका के करीब ही इस नए उद्यान का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा एवरग्रीन एसोसिएट्स वार्ड क्रमांक 51 सीसी रोड निर्माण,डोंगरे बिल्डकॉन वार्ड 29 सुलभ शौचालय सीसी रोड निर्माण,बाजार विभाग नवनिर्मित गंजमंडी शॉपिंग काम्प्लेक्स की छठवा निविदा 23 जनवरी 23 में दुकान का ऑफर दर प्राप्त हुआ। इसकी मौजूरी प्रदान की गई। बैठक में एमआईसी सदस्य अब्दुल गनी, संजय कोहले, दीपक साहू,ऋषभ जैन, जयश्री जोशी, जमुना साहू, भोला महोविया, सत्यवती वर्मा, हामीद खोखर, अनूप चंदनिया, मनदीप सिंह भाटिया, कार्यपालन अभियंता आरके पांडेय, एसडी शर्मा, प्रकाशचन्द थवानी आदि मौजूद थे।
महापौर ने स्वास्थ्य प्रभारी से कहा-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखें
स्वास्थ्य विभाग की चर्चा में महापौर बाकलीवाल ने सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रभारी जावेद अली इस बात का विशेष ध्यान दें। शहर से निकलने वाले ठोस अपशिष्टों का निष्पादन पीपीपी मॉडल पर करें। इसके लिए प्लांट की स्थापना की जाए। शहर से लगभग 125 टन कचरा निकलता है। इसके सुचारू रूप से निष्पादन की व्यवस्था नहीं होने के कारण कचरो का ढेर निरंतर बढ़ रहा हैं। नगर निगम, दुर्ग के पुराने ट्रेचिंग ग्राउण्ड के लींगेसी वेस्ट निष्पादन का कार्य प्रगति पर हैं, जो मई 2023 तक समाप्त होने की संभावना हैं। लेकिन प्रतिदिन उत्पादित होने वाले कचरे (ठोस अपशिष्ट) का आंशिक रूप से एसएलआरएम सेंटर के माध्यम से निष्पादन किया जा रहा हैं। परन्तु स्थानीय लोगों द्वारा सेंटरों से कचरा हटाए जाने की मांग की जा रही है।
15वें वित्त से मिली राशि से विकास कार्यों को शुरू कराएं
महापौर ने कहा कि 15 वे वित्त आयोग प्रस्ताव पर मेयर इन काउंसिल की बैठक में शहरवासियों को मिली विकास कार्यो की राशि से काम जल्द शुरू कराए। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत निगम दुर्ग राशि रुपये 11.60 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा डब्लूएमएम एवं डामरीकरण कार्य नगर पालिक निगम, दुर्ग सीमा अंतर्गत न आने से भूति स्वामित्व ना होने के कारण उक्त डामरीकरण कार्य स्थल परिवर्तन कर वार्ड कं0-60 में विद्या विहार कालोनी नहर रोड़, स्टील कालोनी व प्रोफेसर कालोनी में कराये जाने की अनुशंसा की गईं हैं। विभाग द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। प्रकरण विचार व निर्णय हेतु प्रस्तुत हैं। ठगड़ा बांध के संचालन व संधारण हेतु मेयर इन काउंसिल की बैठक दिनांक 4. जनवरी 2023 में पारित निर्णय क्रमांक-10 में शर्तों का अनुमोदन किया गया हैं।
ठगड़ा बांध प्राइवेट एजेंसी संचालित करेगी
ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट का संचालन निजी हाथों में दिया जाना तय किया गया है। इसके लिए विज्ञापन भी जारी किया गया। इसके तहत दिनांक 16 जनवरी.2023 द्वारा रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित की गई थी। निर्धारित अवधि तक कुल 03 फर्मों के ऑफर प्रस्तुत 20 का उप जिसमें डॉल्फिन, स्वीमिंग सर्विसेस, दुर्ग की दूर रूपये 10,21,501 प्रतिवर्ष अधिकतम प्राप्त हुई हैं। इस विषय को भी बैठक में चर्चा के लिए लाया गया। अंतिम सहमति नहीं बनाई गई है। वर्तमान में उक्त एजेंसी को कार्य दिए जाने की तैयारी है।
स्वच्छ भारत मिशन दुर्ग में गर्त में, अब पीपीपी मॉडल में ट्रेंचिंग ग्राउंड से कचरा निष्पादन की तैयारी