बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष जीत यादव ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्पों को पूरा करने का संकल्प लिया। वे समर्थकों के साथ सड़क पर उतरे और शहर के कई हिस्सों में सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। यादव ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अक्टूबर 2023 को समस्त देशवासियों को स्वच्छता अभियान में श्रमदान का आह्वान किया है। आईए, हम सभी इस अवसर पर मनाए जाने वाले स्वच्छता पखवाड़ा में अपने आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाने हेतु श्रमदान करे। जीत हेमचंद यादव ने चंडी शीतला मंडल, मठपारा तालाब को सड़क को साफ सफाई किया।