Homeछत्तीसगढ़राजनीति

सरोज खेमे में खलबली मचाने के बाद अब सभी 13 मंडलों के प्रभारियों की नियुक्ति

सरोज खेमे में खलबली मचाने के बाद अब सभी 13 मंडलों के प्रभारियों की नियुक्ति


प्रेस विज्ञप्ति

दुर्ग। नगपुरा में जिला पदाधिकारियों की चिंतन बैठक में हुए व्यापक विचार विमर्श के बाद जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने जिला संगठन प्रभारी राजीव अग्रवाल के अनुमोदन से संगठन जिले के सभी 13 मंडलों में प्रभारियों एवं सह-प्रभारियों की नियुक्ति की है। मंडलों के प्रभारी एवं सह प्रभारी मंडलों में पार्टी के प्रत्येक कार्यक्रमों के संपादन तथा बूथ स्तर तक पार्टी की गतिविधियों को संचालित करवाने में मंडल के पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करेंगे तथा मंडल इकाई अंतर्गत सभी प्रकार के मुद्दों पर जिला भाजपा संगठन एवं जिला संगठन प्रभारी राजीव अग्रवाल को समय-समय पर रिपोर्ट देंगे। जितेंद्र वर्मा पहले ही सरोज पांडेय के सारे समर्थकों को कार्यकारिणी से बाहर निकल ढिकाने लगा चुके हैं। इसके बाद से वे पार्टी में खासे चर्चा में चल रहे हैं। सरोज समर्थकों में जिन्होंने जितेंद्र वर्मा को अघोषित रूप में अपना नेता मान लिया वो ही उनकी कार्यकारिणी में जगह बनाने सफल रहे। बाकी आउट कर दिए गए।

जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा द्वारा घोषित मंडल प्रभारियों एवं सह प्रभारियों में दुर्ग शहर विधानसभा अंतर्गत पटरीपार सिकोला मंडल का प्रभारी विनायक नातू एवं सह प्रभारी राकेश दुग्गड़, गंजपारा सदर मंडल का प्रभारी श्रीमती अल्का बाघमार एवं सह प्रभारी सचेन्द्र सिंह राजपूत, बोरसी कसारीडीह मंडल का प्रभारी के एस चौहान एवं सह प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव, चंडी शितला मंडल का प्रभारी आशीष निमजे एवं सह प्रभारी ओमप्रकाश पाण्डेय को बनाया गया है। इसी प्रकार पाटन विधानसभा के अंतर्गत उत्तर पाटन मंडल का प्रभारी नटवर ताम्रकार एवं सह प्रभारी डॉ. अनिल साहू, मध्य पाटन मंडल का प्रभारी देवेंद्र चंदेल एवं सह प्रभारी छगन साहू, दक्षिण पाटन मंडल का प्रभारी रोहित साहू एवं सह प्रभारी राजेश चंद्राकर को नियुक्त किया गया है। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत अंजोरा मंडल का प्रभारी राजेंद्र कुमार एवं सह प्रभारी नीलेश अग्रवाल, उतई मंडल का प्रभारी दिलीप साहू एवं सह प्रभारी डॉ. देवनारायण तांडी को बनाया गया है। अहिवारा विधानसभा अंतर्गत अहिवारा मंडल का प्रभारी बोधन यादव एवं सह प्रभारी नरेश साहू, जेवरा सिरसा मंडल का प्रभारी दिनेश देवांगन एवं सह प्रभारी राजा महोबिया, होंगे तथा साजा विधानसभा अंतर्गत धमधा मंडल का प्रभारी पवन शर्मा एवं सह प्रभारी रजा खोखर और बोरी लिटिया मंडल का प्रभारी श्रीमती अमिता बंजारे एवं सह प्रभारी भगत वर्मा को बनाया गया है।

इसी प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक कार्यक्रम “मन की बात” के बूथ स्तर तक आयोजन हेतु जिला प्रभारी अजय तिवारी को एवं सह प्रभारी धनराज साहू, चंचल बाफना एवं नवीन पवार को बनाया गया है।

जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा द्वारा मोर्चा प्रकोष्ठ के प्रभारियों की भी नियुक्ति की गई है। मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के जिला प्रभारी बेहतर तालमेल, संगठनात्मक कार्यपद्धति के पालन, कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं अनुशासन संबंधी बिंदुओं का समय-समय पर अवलोकन एवं निर्देशन करेंगे। मोर्चा प्रकोष्ठ के प्रभारियों एवं सह प्रभारियों में भारतीय जनता युवा मोर्चा का जिला प्रभारी ललित चंद्राकर, महिला मोर्चा की जिला प्रभारी श्रीमती गायत्री साहू (पार्षद) एवं सह प्रभारी श्रीमती हर्षा चंद्राकर (तर्रा पाटन), किसान मोर्चा का जिला प्रभारी बनऊ वर्मा (धमधा), अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा का जिला प्रभारी शंभू पटेल दुर्ग, अनुसूचित जाति मोर्चा का जिला प्रभारी केके खेलवार (अहिवारा), मछुआरा प्रकोष्ठ का जिला प्रभारी नेतराम निषाद (दक्षिण पाटन), व्यापार प्रकोष्ठ का जिला प्रभारी मुरली सचदेव को बनाया गया है।

राजा महोबिया
जिला भाजपा मीडिया प्रभारी
मोबाइल