जेआरडी स्कूल दुर्ग के कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं प्राचार्य की शिकायत लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम जेआरडी शासकीय बहू उमावि दुर्ग के पीड़ित शिक्षक/ व्याख्याता /लिपिक/भृत्य के द्वारा दिनांक 21-12 -2022 को जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग को संस्था के प्राचार्य के दुर्व्यवहार एवं व्यवहारिक बर्ताव के संबंध में शिकायत किया गया था, जिसके उपरांत प्राचार्य संगीता नायर के द्वारा दिनांक 22-12-2022 को सतीश एम जैकब व्याख्याता के ऊपर छात्रा के साथ छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाया गया, शिकायत में कहा गया कि जिससे हम सभी कर्मचारी मानसिक दबाव में हैं। इसके पश्चात पीड़ित कर्मचारी द्वारा दिनांक 23-12-2022 को संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग संभाग दुर्ग एवं कलेक्टर महोदय दुर्ग के संज्ञान में शिकायत को लाया गया। दिनांक 24-12-2022 को शिकायत की एक प्रति दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा को भी दिया गया। विधायक महोदय द्वारा हमें आश्वासन दिया गया कि प्राचार्य के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई किया जावेगा ।कलेक्टर महोदय द्वारा उक्त प्रकरण की जांच की जिम्मेदारी एसडीएम महोदय को सौंपी गई है, किंतु आज दिनांक तक जाँच प्रारंभ नहीं हो पाई है। इस अवधि में प्राचार्य श्रीमती द्वारा शिकायत की बिंदुओं पर लीपापोती किया जा रहा है ।
*सेजस जेआरडी छात्र-छात्राओं ने कलेक्टर से लगाई गुहार* दिनांक 02-01-2023 सोमवार को सेजस जेआरडी शासकीय बहु उमावि दुर्ग के छात्र छात्राओं के द्वारा कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि प्राचार्य संगीता नायर शाला में हिटलर प्रवृत्ति की नजर आ रही है। प्राचार्य संगीता नायर 2-12-2021 को शाला में प्राचार्य के पद पर पदभार ग्रहण किया तत्पश्चात प्राचार्य द्वारा शाला में तरफ तरह नियम कानून बनाया गया। उस नियम के विरुद्ध कभी नही गए । छात्र-छात्राओं का कहना है कि प्राचार्य संगीत नायर शासन के नियम के विपरीत शाला का समय का संचालन कर रही है,शाला पर समय में उपस्थित नहीं होने पर 1 घंटे बच्चों को दंड दिया जाता है उन दोनों होने वाली समस्याओं में छात्रों को कोई सुविधा प्रदान नही किया जाता हैं और अपना तकलीफ बताने पर धमकी लगा कर बैठा दिया जाता हैं यहां के छात्र-छात्राएं मानसिक शारीरिक रूप से परेशान है ।वर्तमान समय में बच्चों का भविष्य खतरे में दिखाई पड़ रहा है।
ज्ञापन देने के दूसरे दिन प्राचार्य संगीत नायर के द्वारा प्रार्थना सभा के दौरान 1 घंटा खड़ा करा कर ज्ञापन सौंपने वाले बच्चों को शाला से निष्कासित करने व माता पिता को बुलाकर लाना बात कह कर डरा व चमका रही थी जिससे सभी बच्चे डरे हुए हैं।
जेआरडी शासकीय बहू उमावि दुर्ग में भृत्य के 3 पद होने के बावजूद मध्यान भोजन के कर्मचारियों को शाला विकास समिति मद से अतिरिक्त मानदेय का भुगतान कर शासन के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है ज्ञात हो कि एक नियमित भृत्य कितार्थ दुबे को अपने कक्ष में बैठा कर रखा जाता है व पढ़ाने का कार्य भी दिया गया है और प्राचार्य के आदेशानुसार भृत्य संबंधी कार्य को कितार्थ दुबे से कराने से मना किया जाता है और उसके कार्यों को मध्यान भोजन के कर्मचारी द्वारा कराया जाता है।
वर्तमान में प्राचार्य श्रीमती संगीता नया द्वारा अपने मातहत शिक्षक राम कुमार दुबे ,नूरजहां ,अनीता अरोरा, सतीश जोशी ,गौतम ,पूनम दीवान, गौरव शुक्ला, दीपक साहू एवं कितार्थ दुबे भृत्य के द्वारा पीड़ित 26 कर्मचारियों के खिलाफ बच्चों कक्ष में बैठा कर भड़काया वह धमकाया जा रहा है वह कुछ शिक्षक व भृत्य को अपने पास बुला कर अपनी शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है ।