▪️KFC की फ्रेंचायजी दिलाने के नाम पर ऑनलाईन ठगी के मामले का खुलासा । प्रार्थी को केएफसी की फ्रेंचायजी दिलाने का झांसा देकर ठग लिये थे करीब 9.50 लाख रूपये । आरोपी राम प्रवेश और सूरज प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। GoDaddy वेब होस्टिंग साईट का उपयोग कर 250 से ज्यादा कंपनियों का बनाया था फेक वेब पेज |ठगी के लिये कई हाई टेक टूल्स का करते थे इस्तेमाल ।आरोपियों के द्वारा छत्तीसगढ़ के अलावा भारत के 17 प्रांत के लोगों के साथ धोखाधड़ी की घटना को दिया गया है अंजाम । आरोपियों द्वारा देश के विभिन्न राज्यों के हजारों लोगों से की गयी थी ठगी की कोशिश एवं 100 से ज्यादा लोगों से ठगी करने में हुए थे सफल, तकरीबन 5 करोड़ से अधिक राशि की, की गयी है ठगी । सायबर ठगों से 16 नग विभिन्न कंपनियों के कीपेड एवं एंड्रायड मोबाईल फोन, 01 नग टैबलेट, 01 नग लैपटॉप, 03 नग एटीएम, 01 पेन कार्ड, आधार कार्ड, 05 बैंक खातों की जमा पर्ची, वेबसाईटों के एडमिन पेज ऐड्रेस एवं नगदी रकम 4,67,150 रूपये बरामद कर किया गया है जब्त।सायबर ठगी के दो आरोपी पिता-पुत्र को किया गया नवादा बिहार से गिरफ्तार। फरार आरोपी एवं अन्य सहयोगियों की पतासाजी कर जारी है गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट व थाना सुपेला की संयुक्त कार्यवाही की गई।