Homeछत्तीसगढ़राजनीति

सामान्य परिवार से आने वाले प्रताप मध्यानी ने बनाई अपनी एक अलग पहचान, उनकी पुण्य तिथि पर मेरी और पूरे शहर की तरफ से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

सामान्य परिवार से आने वाले प्रताप मध्यानी ने बनाई अपनी एक अलग पहचान, उनकी पुण्य तिथि पर मेरी और पूरे शहर की तरफ से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि


कांग्रेस के दिग्गज नेता, 3 बार के पार्षद और कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रहने वाले प्रताप मध्यानी की पुण्य तिथि पर शहर विधायक अरुण वोरा ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि मध्यानी राजनीति में एक धुरी की तरह चमके। मध्यानी हमेशा से उनके अभिन्न मित्र रहे। प्रतिद्वंदी बनकर चुनाव लड़ने के दौरान भी उनकी यह मित्रता बरकरार रही। आज भी उनके पूरे परिवार से बातचीत बराबर होते रहती है। मध्यानी परिवार उनका ही परिवार है। हर दुख सुख में मैं उनके साथ हूं। वोरा ने कहा कि राजनीति में मध्यानी जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उनके के लिए जन सेवा हमेशा सर्वथा पहले रही। उन्होंने शहर के लोगों के बीच एक अलग पहचान बनाई। हर किसी की मदद के लिए वे हमेशा खड़े रहे। एक भाई की तरह उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया। उनके जाने से राजनीति में एक खाली पन आया है। मेरी राजनीति में उनका योगदान अहम स्थान रखता है। मैं उनकी पुण्य तिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।