महादेव ऑनलाइन सट्टी एप के सरगना सौरभ चंद्राकर की शादी दुबई में होने जा रही है। इसमें दुर्ग भिलाई से भी लोग शामिल होने वाले हैं। ऐसी खबर पुलिस को मिली है। इनपर पुलिस ने पैनी नजर बनाए हुए है। खबर यह भी है कि कई राजनेता, अफसर, भिलाई के कुछ तथाकथित पत्रकार भी इस शादी में शामिल होने वाले हैं। खास बात यह है कि यह खबर सही है या गलत अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन यह बात जरूर सही है कि भिलाई के कई लोग इस मास्टर माइंड के संपर्क में हैं। इतना ही नहीं आरोपी सौरभ चंद्राकर को लेकर अब तक फोटो भी सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन उसका नाम हर तरफ चर्चा में है। मीडिया के पास भी आरोपी की फोटो नहीं है। न ही प्रतिष्ठित अखबारों में उसकी कोई फोटो छपी। इधर शादी की खबर के बाद सौरभ फिर चर्चा में है। पुलिस सैकड़ों प्रयासों के बाद भी उस तक नहीं पहुंच पाई है।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग सहित पूरे देश भर में तहलका मचाने वाले महादेव ऑनलाइन सट्टा एप का मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर अब शादी रचाने जा रहा है। जानकारी ये भी आ रही है की दुर्ग, दुबई में बैठकर देशभर में अवैध सट्टे का कारोबार करने वाले इस युवा सट्टा किंग की शादी में दुर्ग जिले से भी करीब लोग जाने वाले हैं। इसलिए पुलिस सभी आने जाने वाले लोगों पर गुपचुप तरीके से नजरे जमा रखी है।
14 फरवरी की है डेट
दुर्ग का रहने वाला सौरभ चंद्राकर दुबई में बैठकर पूरे देश भर में महादेव ऑनलाइन सट्टा चला रहा है. सट्टे के कारोबार में अरबों खरबों का रुपए का मालिक सौरभ चंद्राकर अब शादी रचाने जा रहा है. इस शादी में पुलिस की खुफिया तंत्र की पहली नजर है. ऑनलाइन सट्टा किंग सौरभ की पहले रिंग सेरेमनी होगी और इसी महीने 14 फरवरी वेलेंटाइन डे को उसकी शादी है.
किस से हो रही है शादी
पुलिस के पास खबर है कि रिंग सेरेमनी पर अपनी प्रेमिका के लिए उसने काफी महंगी हीरे की अंगूठी बनवाई है. शादी वह अपने स्कूल लाइफ की प्रेमिका से ही रचा रहा है. सगाई और शादी पूरी राजशाही तरीके से होगी। उसके गुर्गे व्यवस्थाओं में पूरी तरीके से लगे हैं।
कौन होगा शादी में शामिल
इस शादी में दुर्ग जिले से करीब 300 लोगों के जाने की संभावना है, जिसमे शहर के कई उद्योगपति, ट्रांसपोर्टर, बड़े व्यापारी और पैनल चलाने वाले लोग शामिल हैं ऐसे लोगों को बकायदा शादी का आमंत्रण कार्ड भेजा गया है। शादी में उनके लोग ही शामिल हो इसके लिए गोपनीय तरीके से कार्ड ऑनलाइन भेजा गया है।
पुलिस की पैनी नजर
शादी में जाने वाले लोगों पर पुलिस नजरे गड़ाई बैठी है. दुर्ग पुलिस ने बताया कि, हमें महादेव एप के मास्टरमाइंड के विवाह की सूचना मिली है. पुलिस शादी समारोह में आने जाने वाले लोगों पर नजर रख रही है। एप को लेकर अब तक 135 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं 500 करोड़ से ज्यादा की रकम सीज की गई है।