मेडेसरा में मेघाश्याम कश्यप की जमीन पर बलात कब्जा का मामला प्रकाश में आया है। कब्जा उनके ही शिक्षक भतीजे ने कर रखा है। उन्हें इसके एवज में पैसा नहीं चाहिए। वे सिर्फ अपनी पुस्तैनी जमीन चाह रहे हैं। इसके लिए उन्होंने शासन प्रशासन से शिकायत की, लेकिन अब तक उनकी नहीं सुनी गई है। मेघाराम का कहना है कि उसकी जमीन पर दादागिरी से कब्जा किया गया है। अब उन्होंने देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति के नाम चिट्ठी लिखी है।
उन्होंने बताया कि तीन बार जनदर्शन में आवेदन कर चुके हैं। मुख्यमंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक गुहार लगा चुके हैं। उनका कहना है कि उनकी जमीन पर रमाकांत कश्यप ने कब्जा करके घर बनवाया है। घर के साथ ही उस जगह में टावर भी लगवाया है। मेघाश्याम कश्यप जो कृषि कर के परिवार का भरण पोषण करते हुए जीवन यापन करते हैं । उनके पास पूरे दस्तावेज जमीन के हैं। जो आवेदन के साथ जनदर्शन में लगाये है ।उनकी जमीन पर कब्जा किया गया है। उनके ही परिवार के रमाकांत कश्यप की शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री ,राष्ट्रपति से लेकर कलेक्टर से की है। जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा…
हिंदूवादी रिपोर्टर, बेमेतरा, ,,6265741003