Homeअपराध

प्राइवेट बुलेरो में पुलिस सायरन का उपयोग, काटा चालान

प्राइवेट बुलेरो में पुलिस सायरन का उपयोग, काटा चालान


प्राइवेट बुलेरो में पुलिस सायरन का उपयोग,काटा चालान
– बोलेरो जब्तकर सायरन निकाल कर की कार्रवाई
– सोशल मीडिया पर आये वीडियो/फोटो के आधार पर कार्रवाई
भिलाईनगर। प्राइवेट चार पहिया बुलेरो में पुलिस सायरन का उपयोग कर रौब दिखाना एक युवक को महंगा पड़ गया। लोगों ने सायरन बजाते हुए उसका वीडियो बनाया और यातायात हेल्प नंबर पर भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और उसके वाहन से सायरन निकलवाया और उसका दो हजार रुपए का चालान भी बनाया।
टैÑफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया किसोशल मीडिया एवं यातायात हेल्प लाइन नंबर पर आये शिकायत पर वाहन का वीडियो एवं फोटो के आधार पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सिविक सेन्टर क्षेत्र में एक प्राइवेट बोलेरो चालक पुलिस सायरन बजाते हुए अनावश्यक भ्रमण करने का वीडियो एक आम नागरिक ने यातायात हेल्प नंबर पर भेजा गया। उक्त वाहन को रोककर सायरन निकलवाया गया एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन शर्तो का उल्लंघन के तहत कार्रवाई की।
गौरतलब हो कि कुछ दिनों पहले वायशेप ओवर ब्रिज के ऊपर दो एक्टिवा वाहन चालक के पीछे लडका- लडकी के द्वारा उल्टा बैठकर मस्ती करते हुए वाहन चालन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिस पर तत्काल वाहनों का पता कर वाहन के साथ चालकों को यातायात कार्यालय नेहरू नगर बुलाकर परिजन के समक्ष समझाइश दी गई और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 लापरवाहीपूर्वक वाहन चालन के तहत कार्रवाई की गई।